हिमाचल मानसून में बरपा कहर , बाढ़ के कारण हुई 31 लोगों की मौत
जून का महीना शुरू होते ही लोग उमस भरी गर्मी से निपटने के लिए monsoon मॉनसून का इंतजार करते है। लोग मानसून को आनदं से जीना चाहते है। लेकिन लोगों को मन को बहाने वाला monsoon मानसून ही क्या किसी के लिए जानलेवा साबित हो सकता है?

लेकिन हाल ही में ये सच्ची घटना हिमाचल प्रदेश में घटित हुई है। दरअसल यहां हिमाचल प्रदेश में monsoon मॉनसून के एक हफ्ते में ही जान माल का नुकसान देखने को मिला है। प्रदेश में बीते एक सप्ताह में कुल 31 लोगों की जान गई हैं. इसमें सड़क हादसे और अन्य कारणों से हुई मौतें भी शामिल हैं। उधर, फ्लैश फ्लड में छह लोगों की मौत हुई है, जबकि पांच लापता हैं। इस दौरान प्रदेश को कुल 29 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।

दरअसल, हिमाचल प्रदेश में सक्रिय monsoon मानसून ने बीते सात दिनों में भारी तबाही मचाई है। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (SDMA) की ओर से शुक्रवार शाम तक की रिपोर्ट जारी की गई है।
इस रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले एक सप्ताह में विभिन्न बारिश जनित घटनाओं में 31 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 66 लोग घायल हुए हैं. इस दौरान 4 लोग लापता बताए जा रहे हैं।
भारी बारिश के चलते 5 पक्के मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं। इसके अलावा 7 दुकानें और 8 पशुशालाएं भी ढह गई हैं. 8 अन्य घरों को आंशिक रूप से नुकसान पहुंचा है. राज्य के बुनियादी ढांचे पर भी मानसून की मार साफ दिख रही है।
आगामी मानसून की इस तरह की तस्वीर ने सभी को झकझोर दिया है। किसी ने कभी सोचा भी नहीं था कि आगामी monsoon मानसून खुशियों की लहर ओर उमस भरी गर्मी से राहत की जगह लोगों की मौत लेकर बढ़ता आएगा।
किसी ने कभी ऐसा सोचा नहीं कि मानसून आपने साथ एक मौत का तांडव लेकर आएगा।लोगों के घर पूरी तरह से बह गए। लोग पलायन करने को मजबूर हो रहे है।लोग आपने से बिछड़ गए है।
जानिए सात दिन की कितनी हुई मौत
पिछले सात दिन में सबसे अधिक मौतें कांगड़ा जिले में हुई हैं. धर्मशाला के खनियार में बाढ़ में छह लोगों की मौत हुई है, जबकि दो लोग लापता हैं। वहीं, यहां पर डूबने से भी दो लोगों की मौत हुई है। कुल 9 लोगों की जान जिले में गई है. मंडी और शिमला में ढांक से गिरने से एक एक शख्स की जान गई है।
इसी तरह बिलासपुर में सांप के काटने से एक व्यक्ति को जीवन से हाथ धोना पड़ा। सड़क हादसों में प्रदेश भर में बीते सात दिन में 17 लोगों की मौत की रिपोर्ट आपदा प्रबंधन ने शेयर की है।
ये भी पढ़ें…….
इस पेज को फॉलो करें: UN NEWS WHATSAPP
जीएनआईओटी में मेराकी कार्यक्रम का भव्य आयोजन, युवाओं को मिली प्रेरणा
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की लापरवाही,रोज़ा याकूबपुर की बदहाल सड़कें,जनता परेशान
Follow this page: @UNNEWS_24X7
नोएडा प्राधिकरण को जल्द ही मिलेगा उसका नया आधुनिक सुविधाओं से लैस प्रशासनिक भवन।