GNIOT जीएनआईओटी में मेराकी कार्यक्रम का भव्य आयोजन, युवाओं को मिली प्रेरणा
“युवाओं की सोच और सामर्थ्य ही देश का भविष्य तय करते हैं” – सोनू शर्मा
“एक विचार से बन सकता है लाखों का साम्राज्य” – शुभंकर मिश्रा
“स्पष्ट उद्देश्य और समर्पण से युवा असाधारण बदलाव ला सकता है” – आईपीएस निधिन वाल्सन

ग्रेटर नोएडा, 27 जून 2025: दिल्ली-एनसीआर के ग्रेटर नोएडा में स्थित GNIOT जीएनआईओटी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (जीआईएमएस) ने इंडिया एक्सपो मार्ट सेंटर में पीजीडीएम कोर्स में नवप्रवेशित विद्यार्थियों के लिए नेतृत्व और प्रेरणा आधारित ओरिएंटेशन कार्यक्रम मेराकी का भव्य आयोजन किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ आईपीएस निधिन वाल्सन, GNIOT चेयरमैन डॉ. राजेश कुमार गुप्ता, वाइस चेयरमैन गौरव गुप्ता, एडवाइजर मिथिलेश कुमार सिंह, सीईओ स्वदेश कुमार सिंह, एडवाइजर सत्यप्रकाश सिंह, और निदेशक डॉ. भूपेंद्र सोम द्वारा दीप प्रज्वलन और मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ हुआ। गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम विधिवत शुरू हुआ।

प्रमुख हस्तियों ने साझा किए अनुभव
GNIOT कार्यक्रम में देश की नामी हस्तियों ने विद्यार्थियों को प्रेरित किया। रोजियर और बिस्ट लाइफ के को-फाउंडर गौरव तनेजा ने स्वस्थ जीवनशैली और डिजिटल ब्रांडिंग का महत्व बताया। बेलाविटा के फाउंडर आकाश आनंद ने उद्यमिता और नवाचार की प्रेरणा दी। जिप इलेक्ट्रिक के को-फाउंडर आकाश गुप्ता ने सस्टेनेबल टेक्नोलॉजी पर जोर दिया। चाय सुटा बार के को-फाउंडर अनुभव दुबे ने जुनून और मेहनत से स्टार्टअप की सफलता की कहानी साझा की। रीडर्स बुक्स क्लब के फाउंडर डॉ. अमिएत्त कुमार ने पढ़ने की आदत को विचारों का आधार बताया।

सोनू शर्मा और शुभंकर मिश्रा का प्रेरक संदेश
मोटिवेशनल स्पीकर सोनू शर्मा ने स्किल-बेस्ड लर्निंग और उद्यमिता पर बल देते हुए व्यावहारिक ज्ञान की अहमियत बताई। शुभंकर मिश्रा ने सोशल मीडिया के सकारात्मक उपयोग और सामाजिक जिम्मेदारी पर जोर दिया। दोनों ने सही मानसिकता और प्रतिबद्धता के साथ आत्मनिर्भरता का मार्ग दिखाया।

आईपीएस निधिन वाल्सन का प्रेरणादायक वक्तव्य
आईपीएस निधिन वाल्सन ने कर्तव्यनिष्ठा और राष्ट्रीय उत्तरदायित्व का संदेश देते हुए कहा, “स्पष्ट उद्देश्य और समर्पण से युवा असाधारण बदलाव ला सकता है।”
संस्था का विजन और मेराकी का उद्देश्य
सीईओ स्वदेश कुमार सिंह ने कहा कि जीआईएमएस विद्यार्थियों को कॉरपोरेट और सामाजिक जीवन के लिए तैयार करता है। निदेशक डॉ. भूपेंद्र सोम ने बताया कि मेराकी से ओरिएंटेशन सप्ताह शुरू हुआ है, जिसमें कॉरपोरेट लीडर्स विद्यार्थियों से संवाद करेंगे।
संचालन और समापन
डॉ. शालिनी शर्मा और रानू सक्सेना ने कार्यक्रम का प्रभावी संचालन किया। समापन एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर डॉ. रुचि रायत के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिन्होंने सभी अतिथियों, वक्ताओं, फैकल्टी और विद्यार्थियों का आभार व्यक्त किया।
मेराकी का प्रभाव
मेराकी ने विद्यार्थियों में आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता जगाने के साथ यह साबित किया कि GNIOT जीआईएमएस न केवल शिक्षा, बल्कि दृष्टि और दिशा भी प्रदान करता है।
ये भी पढ़ें…….
इस पेज को फॉलो करें: UN NEWS WHATSAPP
Follow this page: @UNNEWS_24X7
अजनारा होम्स सोसाइटी में आवारा कुत्तों Dogs का हमला, रेजिडेंट ने भागकर बचाई जान
https://udhyognirman.com/stray-dogs-attack-ajnara-homes-society-resident/