करंट से युवक की मौत मामला: JE जेई का तबादला लाइनमैन निलंबित
रबूपुरा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत विवाद 25 जून को विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते करंट की चपेट के मामले में हुई युवक की मौत के मामले में जांच में दोषी पाए जाने के चलते विद्युत उपकेंद्र के अवर अभियंता व लाइनमैन पर गाज गिरी। JE जेई का तबादला करते हुए लाइनमैन को निलंबित कर दिया गया है। विद्युत अधिकारी जांच व अग्रिम कार्रवाई जारी होने का दावा कर रहे हैं।

वहीं विभाग द्वारा की गई कार्रवाई से पीड़ित असंतुष्ट नजर आ रहे हैं। गौरतलब है कि महीनों पहले आई आंधी में टूटी विद्युत लाइन में करंट आने के विगत 25 जून को करंट की चपेट में आने से गांव अनवरगढ़ निवासी अनीश की मौत हो गई थी।

मामले में मृतक के परिजनों ने पूर्व एक्शन राहुल शर्मा, वर्तमान एक्शन सुभाष चंद्र, पूर्व एसडीओ विनय कुमार, वर्तमान एसडीओ अजय कुमार, JE जेई कमलेश व लाइनमैन फखरुद्दीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था।
बताया जाता है कि अधिकारियों की जांच में लाइनमैन व JE जेई को लापरवाही बरतने व लाइन शिफ्ट करने के लिए एक लाख रिश्वत मांगने को दोषी पाए जाने पर विभाग ने JE जेई का तबादला कर लाइनमैन को निलंबित कर दिया है।
उधर लोगों की माने तो इतनी बड़ी लापरवाही के मामले में की गई कार्रवाई मात्र औपचारिकता पूर्ण है। घटना की सभी दोषियों को बर्दाश्त कर उनको गिरफ्तार किया जाना चाहिए।
ये भी पढ़ें…….
इस पेज को फॉलो करें: UN NEWS WHATSAPP
Follow this page: @UNNEWS_24X7
https://udhyognirman.com/drug-inspectors-on-medical-stores-samples/