गौतम बुद्ध नगर में दानवीर भामाशाह जयंती: महेश शर्मा और जिलाधिकारी ने GNEA अध्यक्ष रणवीर सिंह को किया सम्मानित

नोएडा, 28 जून 2025: वाणिज्य कर सेक्टर 148, गौतम बुद्ध नगर में आज दानवीर भामाशाह की जयंती बड़े उत्साह के साथ मनाई गई। इस अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें गणमान्य व्यक्तियों ने शिरकत की और दीप प्रज्वलित कर दानवीर भामाशाह के आदर्शों को याद किया।

कार्यक्रम में माननीय सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा, गौतम बुद्ध नगर के जिलाध्यक्ष मनीष वर्मा, और अपर आयुक्त कर विभाग (आई.ए.एस.) संदीप भागिया प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर दीप प्रज्वलित किया, जिससे वातावरण भक्तिमय हो गया।

इस शुभ अवसर पर, समाज सेवा और उद्यम के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए ‘उद्यमी दानवीर भामाशाह पुरस्कार’ प्रदान किए गए। माननीय महेश शर्मा जी और गौतम बुद्ध नगर के जिलाधिकारी द्वारा GNEA अध्यक्ष रणवीर सिंह को इस प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

GNEA अध्यक्ष रणवीर सिंह ने कहा मैं वाणिज्य कर विभाग के अधिकारियों और गौतम बुद्ध नगर के जिलाधिकारी का हृदय से आभारी हूँ कि उन्होंने मुझे इस सम्मान के योग्य समझा। यह पुरस्कार मुझे समाज और देश के लिए और अधिक समर्पण के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित करेगा। दानवीर भामाशाह के आदर्श हमें हमेशा त्याग और निस्वार्थ सेवा की प्रेरणा देते रहेंगे।
ये भी पढ़ें…….
इस पेज को फॉलो करें: UN NEWS WHATSAPP
जीएनआईओटी में मेराकी कार्यक्रम का भव्य आयोजन, युवाओं को मिली प्रेरणा
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की लापरवाही,रोज़ा याकूबपुर की बदहाल सड़कें,जनता परेशान
Follow this page: @UNNEWS_24X7
नोएडा प्राधिकरण को जल्द ही मिलेगा उसका नया आधुनिक सुविधाओं से लैस प्रशासनिक भवन।