ब्लिंकिट एप के माध्यम से घर पर दूध मंगवाना एक व्यक्ति को खासा
महंगा पड़ गया। दूध की डिलीवरी ना होने पर पीड़ित ने जब भुगतान किए गए पैसे वापस लेने के लिए
कस्टमर केयर से बताए गए नंबर पर संपर्क किया तो उसके खाते से 39,871 रुपये और निकल गए।
साइबर ठगी का शिकार हुए व्यक्ति ने नोएडा के थाना सेक्टर 39 में मुकदमा दर्ज कराया है।
नोएडा के सेक्टर 39 की हाइडिल कॉलोनी में रहने वाले नवदीप कपूर ने पुलिस से की शिकायत में
बताया कि उसने बीते 9 नवंबर को ब्लिंकिट एप से दूध मंगवाने के लिए पेटीएम से 282 रुपये का
भुगतान किया था। दूध की डिलीवरी ना होने पर उसने 282 रुपये अपने खाते में क्रेडिट करवाने के लिए
गूगल पर ब्लिंकिट के उपभोक्ता देखभाल के लिए उपलब्ध कराए गए एक मोबाइल नंबर पर संपर्क
किया। उक्त नंबर पर कॉल करने के कुछ देर बाद उसके व्हाट्सएप पर एक अन्य नंबर से वीडियो कॉल
आई। वीडियो कॉल रिसीव करने पर उक्त व्यक्ति ने 282 रुपये वापस करने के लिए उसे इविल्डेक्स एप
डाउनलोड करने को कहा।
पीड़ित के मुताबिक उसने एप डाउनलोड करने से इनकार कर दिया जिस पर उक्त व्यक्ति ने केवल इस
एप से पैसा रिटर्न होने की बात कहकर फोन कॉल काट दी। कुछ देर बाद उसके व्हाट्सएप पर दोबारा
कॉल आई। उक्त व्यक्ति ने उसे गुमराह करते हुए उसके मोबाइल फोन में उक्त एप को धोखाधड़ी के
उद्देश्य से डाउनलोड करा दिया।
पिन नंबर बताते ही गायब हुए रुपये
एप डाउनलोड करने के पश्चात जालसाज ने उससे आईसीआईसीआई बैंक खाता का बैलेंस चेक करने के
लिए पिन नंबर मांगा। पिन नंबर बताते ही उसके खाते से 39,871 रुपए ट्रांसफर हो गए। बैंक से मैसेज
आने पर उसने जब उक्त नंबर पर कॉल की तो आरोपी ने उसके साथ गाली-गलौज करते हुए थाने में
शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित की शिकायत पर थाना सेक्टर 39 पुलिस ने
मामला दर्ज कर लिया है। इस मामले में सर्विलांस टीम भी आरोपी की तलाश में लगी हुई है।