बालिका सशक्तिकरण की दिशा में सशक्त कदम: एनटीपीसी दादरी में GEM 2025 का भव्य समापन
दादरी, 18 जून 2025: एनटीपीसी दादरी के नेताजी सुभाष चंद्र बोस ऑडिटोरियम में बालिका सशक्तिकरण अभियान – GEM 2025 के समापन समारोह का भव्य आयोजन हुआ।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि रवींद्र कुमार, निदेशक (प्रचालन), एनटीपीसी, और श्रीमती चंदना कुमारी, वरिष्ठ सदस्या, संयुक्ता महिला समिति उपस्थित रहीं।

विशिष्ट अतिथि के रूप में एन. श्रीनिवास राव, क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (उत्तरी क्षेत्र), और श्रीमती विजया राव, अध्यक्षा, उत्तरा महिला समिति ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

कार्यक्रम में के. चंद्रमौली, कार्यकारी निदेशक, एनटीपीसी दादरी, जागृति समाज की अध्यक्षा श्रीमती दुर्गा कुमारी, स्कूलों के प्राचार्य, शिक्षक, यूनियन व एसोसिएशन के पदाधिकारी, प्रतिभागी बालिकाएं, उनके अभिभावक, ग्राम प्रधान, पत्रकार, और एनटीपीसी कर्मचारी उपस्थित रहे।

रवींद्र कुमार ने GEM को परिवर्तनकारी पहल बताते हुए कहा कि यह अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भी चर्चित है। एन. श्रीनिवास राव ने इसे बेटियों को सशक्त करने की क्रांतिकारी पहल करार दिया।
बालिकाओं ने नृत्य, नाटक, आत्मरक्षा प्रदर्शन, योग, और रैंप वॉक जैसी प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया। ऑडिटोरियम तालियों से गूंज उठा। कार्यक्रम का संचालन श्री सुयश ठाकुर, जनसंपर्क अधिकारी, ने किया, और श्री विल्सन अब्राहम, महाप्रबंधक (मानव संसाधन), ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
20 मई से 17 जून तक चली GEM 2025 कार्यशाला में 111 छात्राओं को शिक्षा, स्वास्थ्य, व्यक्तित्व विकास, और आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया गया। 10 प्रतिभाशाली बालिकाओं को कक्षा 6 से 12 तक डीपीएस या डीएवी स्कूलों में निःशुल्क शिक्षा मिलेगी।
समापन पर बालिकाओं को उनके अभिभावकों को सौंपा गया। यह पहल क्षेत्र को सशक्त और जागरूक समाज की ओर ले जा रही है।
ये भी पढ़ें…….
इस पेज को फॉलो करें: UN NEWS WHATSAPP
G-7 में भारत-इटली की गर्मजोशी, PM Modi और मेलोनी की तस्वीरें छाईं सोशल मीडिया पर
Follow this page: @UNNEWS_24X7
ईरान के हमलों से इजरायल के रिशोन लीजियन में बर्बादी का मंजर!