जल संकट का खतरा
Noida और गाजियाबाद में करीब 15 लाख लोगों को जलसंकट का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि बुधवार को विद्युत विभाग ने सिद्धार्थ विहार औरप्रताप विहार के गंगाजल प्लांटों का बिजली कनेक्शन काट दिया। लगभग 3.50 करोड़ रुपये काबकाया भुगतान न होने के कारण यह कार्रवाई की गई, जिससे ट्रांस हिंडन, सिद्धार्थ विहार औरनोएडा में गंगाजल की आपूर्ति प्रभावित हो गई है। जानकारी के मुताबिक, कई वर्षों से इन विभागों नेबिजली विभाग को भुगतान नहीं किया था

जिसके चलते विद्युत विभाग को बार-बार नोटिस भेजनेपड़े। बुधवार दोपहर 1:02 बजे विद्युत निगम ने वाटर ट्रीटमेंट प्लांटों के बिजली कनेक्शन काट दिए।खबर लिखे जाने तक 24 घंटे से अधिक समय बीत चुका है, लेकिन जल निगम की बिजली बहालनहीं हुई है। गंगाजल की आपूर्ति बाधित होने से लोगों को पानी स्टोर करके काम चलाना पड़ रहा है।अगर जल्द ही बिजली कनेक्शन बहाल नहीं हुआ तो नोएडा और गाजियाबाद के हजारों घरों में पानीकी भारी किल्लत हो सकती है।
खासकर अपार्टमेंट्स, सोसायटियों और बड़े इलाकों में टैंकरों की मांगबढ़ने की संभावना है। अशोक सुंदरम, चीफ इंजीनियर (जोन-1), ने बताया कि अगर जल्द ही बकायाभुगतान नहीं हुआ तो पेयजल संकट और बढ़ सकता है।youTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirm