चार गौ मांस तस्कर गिरफ्तार, 25 किलो गौ मांस बरामद

रुड़की पुलिस और उत्तराखंड गौवंश संरक्षण स्क्वाड ने संयुक्त रूप से
छापेमारी करते हुए 4 गौ मांस तस्करों को 25 किलोग्राम गौ मांस, गौकशी उपकरण के साथ गिरफ्तार
किया है।


ग्राम जोरासी जबरदस्तपुर में गिरफ्तार किए गए आरोपितों के खिलाफ उत्तराखंड गोवंश संरक्षण
अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है।


कोतवाली रुड़की के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार मैनवाल ने बताया की गिरफ्तार की गए समीम पुत्र
कासिम निवासी जोरासी जबरदस्त पुर कोतवाली रुड़की जनपद,वशी पुत्र समीम निवासी,दानिश पुत्र शाहिद
व दिलशाद पुत्र यूनुस सभी निवासी जोरासी जबरदस्त पुर,कोतवाली रुड़की, हरिद्वार का चालान कर दिया
गया है।

Related posts

Leave a Comment