हार्टफुल होली” महोत्सव
Noida गौतम बुद्ध नगर रविवार, 9 मार्च को श्री राम चंद्र मिशन हार्टफुलनेस मेडिटेशन सेंटर, सेक्टर 167, छपरौली खादर, नोएडा में “हार्टफुल होली” महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया।

यह एक आध्यात्मिक और आनंदमय उत्सव था, जिसकी शुरुआत योग, प्राणाहुति-आधारित रिलैक्सेशन और ध्यान सत्र से हुई। सुबह 8:30 बजे से ही ध्यान कक्ष में लोग एकत्र होने लगे, और 9:00 बजे सामूहिक ध्यान सत्र संपन्न हुआ। इसके बाद पूरे आश्रम का वातावरण प्रेम, उल्लास और आध्यात्मिक ऊर्जा से सराबोर हो गया। फूलों की होली खेली गई, जिसमें बच्चों से लेकर वयस्कों तक सभी ने भाग लिया। गीत, नृत्य और ढोलक की थाप पर थिरकते प्रतिभागी प्रेम में आकंठ डूबे नजर आए।

इस विशेष आयोजन में बाल विकास परियोजना अधिकारी, गौतमबुद्धनगर संध्या सोनी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। उन्होंने इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आध्यात्मिक और सांस्कृतिक आयोजनों से समाज में प्रेम, सद्भाव और मानसिक संतुलन बना रहता है।इस आयोजन में मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य पर भी विशेष ध्यान दिया गया।
क्वांटम हीलिंग और पोलारिटी सेशन के स्टॉल लगाए गए, जो हार्टफुलनेस संस्थान के स्वास्थ्य और आध्यात्मिकता से जुड़े पहलुओं का अभिन्न हिस्सा हैं।
http://Noida में “हार्टफुल होली” महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया
youTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirm