बीजिंग को पछाड़कर पहली बार एशिया में अरबपतियों की राजधानी बनी मुंबई


हुरुन ग्लोबल रिसर्च की मंगलवार को जारी 2024 की रिपोर्ट के मुताबिक न्यूयॉर्क के बाद अरबपतियों के
मामले में मुंबई वैश्विक स्तर पर तीसरे स्थान पर पहुंच गया है।

अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में 119अरबपति रहते हैं, जबकि दूसरे नंबर पर लंदन का है, जहां पर 97 अरबपति हैं। महाराष्ट्र के मुंबई शहरमें पिछले साल 26 नए अरबपति बने हैं। मुंबई में 92 अरबपति हैं, जबकि बीजिंग में अब 91 अरबपति
हैं। हालांकि, भारत के 271 की तुलना में चीन में अभी 814 अरबपति हैं।


हुरुन रिसर्च के मुताबिक चीन के बीजिंग की अरबपतियों की कुल संपत्ति 265 अरब डॉलर है, जिसमें
पिछले साल के मुकाबले 28 फीसदी की कमी देखी गई है। मुंबई के अरबपतियों की नेटवर्थ में इजाफा
वाले सेक्टर्स में एनर्जी और फार्मास्यूटिकल्स शामिल हैं, जिनमें मुकेश अंबानी जैसे बिजनेस टाइकून की
दौलत में जबरदस्त बढ़ोतरी देखने को मिला है।


मुंबई के अरबपतियों में रियल एस्टेट दिग्गज मंगल प्रभात लोढ़ा और परिवार की नेटवर्थ में सबसे ज्यादा
116 फीसदी का इजाफा देखने हुआ है। वैसे वैश्विक भारतीय अरबपतियों की रैंकिंग में काफी उतार-चढ़ाव
देखने को मिला है। हालांकि, मुकेश अंबानी ने 10वें स्थान पर अपनी स्थिति बरकरार रखी है। गौतम
अडाणी आठ स्थान ऊपर चढ़कर 15वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

Related posts

Leave a Comment