Surajpur: जिला Congress का ED के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन केंद्र सरकार पर लगाया विपक्ष को दबाने का आरोप

Congress का ED के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन

 

Surajpur गौतमबुद्ध नगर: उत्तर प्रदेश Congress कमेटी के आह्वान पर जिला व शहर Congress कमेटी, गौतमबुद्ध नगर ने आज जिला कलेक्ट्रेट सूरजपुर पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया गांधी और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करने के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन का नेतृत्व जिला अध्यक्ष दीपक भाटी चोटीवाला ने किया।


प्रदर्शन के दौरान दीपक भाटी ने केंद्र सरकार पर सरकारी तंत्र का दुरुपयोग कर विपक्षी नेताओं को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “मोदी सरकार के इशारे पर संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग किया जा रहा है। राहुल गांधी को पहले भी घंटों पूछताछ के लिए बुलाकर परेशान किया गया। अब बिहार विधानसभा चुनाव के समय, जहां कांग्रेस और गठबंधन सत्तारूढ़ सरकार के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ रहे हैं, ED ने विद्वेषपूर्ण तरीके से गांधी परिवार को निशाना बनाया है


नोएडा शहर अध्यक्ष मुकेश यादव ने कहा, “BJP को अगर मुकाबला करना है तो राजनीतिक स्तर पर लड़े। सरकारी तंत्र को ढाल बनाकर कांग्रेस को दबाने की कोशिश हमें और मजबूत करेगी।” प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार और ED के खिलाफ नारेबाजी की और सिटी मजिस्ट्रेट विवेकानंद मिश्रा व उपजिलाधिकारी वेदप्रकाश पांडेय को ज्ञापन सौंपा।


प्रदर्शन में मुकेश यादव, अजय चौधरी, अशोक पंडित, पुरुषोत्तम नागर, गौतम अवाना, वसील अहमद, धर्म सिंह बाल्मीकि, कपिल भाटी, नीरज लोहिया, मोहित भाटी, पुनीत मावी, उषा श्रीवास्तव, देवेश चौधरी, शुभम कश्यप, नितीश चौधरी, कैलाश बंसल, नदीम प्रधान, रघुवीर प्रधान, विपिन त्यागी, रामानुज तिवारी, गौरव वसिष्ठ, ओमकार राणा, सौरभ तंवर सहित दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल रहे

Related posts

Leave a Comment