Share Markit में लगातार तीसरे दिन तेजी, सेंसेक्स 77,000 अंक के पार

Share Markit

 

मुंबई,  स्थानीय Share Markit में बुधवार को लगातार तीसरे कारोबारी सत्र मेंतेजी जारी रही और बीएसई सेंसेक्स 309.40 अंक चढ़कर फिर से 77,000 अंक के स्तर को पार करगया। एनएसई निफ्टी में भी 108.65 अंक की बढ़त रही।विदेशी संस्थागत निवेशकों के ताजा पूंजी प्रवाह के बीच प्रमुख कंपनियों के शेयरों में लिवाली सेबाजार में तेजी रही। खुदरा महंगाई के करीब छह साल के निचले स्तर पर आने से नीतिगत दर मेंऔर कटौती की उम्मीद से बाजार धारणा मजबूत हुई।


उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 309.40 अंक यानी 0.40प्रतिशत की बढ़त के साथ दो सप्ताह के उच्चस्तर 77,044.29 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरानएक समय यह ऊंचे में 77,110.23 अंत तक गया और नीचे में 76,543.77 अंक तक आया।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 108.65 अंक यानी 0.47 प्रतिशत की बढ़त के साथ 23,437.20अंक पर बंद हुआ।

Related posts

Leave a Comment