Kaushambi, जिले के कड़ा धाम थाना क्षेत्र में गंगा स्नान के दौरान सोमवार कोएक ही परिवार के चार लोग नदी में डूब गए जिनमें से एक की मौत हो गई और दूसरा अस्पताल मेंभर्ती है जबकि दो लापता हैं। पुलिस ने यह जानकारी दी।पुलिस के मुताबिक, लापता व्यक्तियों की गोताखोरों की मदद से तलाश की जा रही है। अब तक तकउनका पता नहीं चला है।थानाध्यक्ष धीरेंद्र सिंह ने बताया कि दारानगर निवासी जेके मिश्रा अपने परिवार के साथ 10 दिन पूर्वदिवंगत हुए अपने पिता मनमोहन मिश्रा का दसवां श्राद्ध करने थाना क्षेत्र के कड़ा घाट पर सोमवारको आए थे।
Kaushambi
जेके मिश्रा (50) के साथ उनके छोटे भाई जनार्दन मिश्रा (45), बेटे शिखर (28) औरभतीजे ऋषभ मिश्रा (20) भी उपस्थित थे।उन्होंने बताया कि मुंडन संस्कार करवाने के बाद चारों गंगा स्नान करने लगे और तभी स्नान करतेसमय गहरे पानी में जाने से चारों डूब गए।सिंह ने बताया कि स्थानीय लोगों ने गोताखोरों की सहायता से जेके मिश्रा व उनके बेटे शिखर मिश्राको नदी से बाहर निकाल लिया तथा दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया, जहां इलाज केदौरान जेके मिश्रा की मौत हो गई।उन्होंने बताया कि जनार्दन मिश्रा और उनके बेटे ऋषभ का पता नहीं चला है।
सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंच गए।दोनों लापता व्यक्तियों की तलाश के लिए गोताखोरों द्वारा बचाव अभियान जारी है।
http://Mirzapur में किशोर ने कुल्हाड़ी से प्रहार कर दादा-दादी की हत्या की, खुद को भी घायल किया
youTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirma