Noida में आयुर्वेद की दवा बनाने वाली कंपनी के कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Noida,थाना सेक्टर-142 में एक आयुर्वेदिक कंपनी के अधिकारी ने रिपोर्टदर्ज कराई है कि उसके यहां काम करने वाले कुछ लोग कंपनी के सॉफ्टवेयर से ग्राहकों का डाटा चोरीकरके अपने दूसरे साथी को दे देते हैं, वे लोग उनकी कंपनी का लेवल लगाकर नकली दवाइयांकस्टमर को बेच रहे हैं, इससे कंपनी का विश्वास ग्राहकों में घट रहा है। पीड़ित की शिकायत पर
घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Noida


Noida थाना सेक्टर-142 के प्रभारी निरीक्षक पुष्पराज सिंह ने बताया कि शिवेंद्र चंदेल पुत्र देवी चंदेल ने थानेमें रिपोर्ट दर्ज कराई है कि सेक्टर-142 में उनकी सुवास्थी आयुर्वेदिक के नाम से दवाइयां बनाने कीकंपनी का कॉरपोरेट ऑफिस है। पीड़ित के अनुसार उनके यहां करीब 1200 लोग कार्य करते हैं।पीड़ित के अनुसार उनके यहां ऑनलाइन ऑर्डर आता है, जिसके बाद ग्राहकों को दवाइयां भेजी जातीहै। पीड़ित का आरोप है कि उनके यहां काम करने वाले कुछ लोग कंपनी का सॉफ्टवेयर से ग्राहकोंका नंबर और अन्य डाटा चोरी करके अपने दूसरे साथी को दे देते हैं।

ये लोग ग्राहकों से बात करकेकंपनी का फर्जी लेवल लगाकर नकली दवाइयां कस्टमर को दे रहे हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि
पीड़ित के अनुसार उनके यहां काम करने वाला एक कर्मचारी अजीजुल हसन इस तरह की धोखाधड़ीकरते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है। पीड़ित के अनुसार कुछ लोग सिंडिकेट बनाकर उसकीकंपनी के साथ धोखाधड़ी कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले कीजांच कर रही है।

Hindon River को पुनर्जीवित करने के लिए ज्ञापन

Related posts

Leave a Comment