Noida प्राइवेट स्कूल और प्राइवेट अस्पतालों की लूट के खिलाफ तीन दिवसीय अनशन की तैयारी

Noida। आज नोएडा के सेक्टर 58 में आम आदमी पार्टी, गौतमबुद्धनगर की महत्वपूर्ण बैठक जिलाध्यक्ष राकेश अवाना की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक का उद्देश्य पश्चिमी प्रांत के अध्यक्ष सोमेंद्र ढाका द्वारा आहूत तीन दिवसीय अनशन के लिए जिले के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों को संगठित करना और समर्थन जुटाना था।ज्ञात हो कि आम आदमी पार्टी पश्चिमी प्रांत के अध्यक्ष सोमेंद्र ढाका ने केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ आवाज उठाई है, जिसमें प्राइवेट स्कूलों और प्राइवेट अस्पतालों को लूट की खुली छूट दी जा रही है।

Noida

इसके विरोध में उन्होंने मेरठ के कमिश्नरी पार्क में 26 से 28 सितंबर तक तीन दिवसीय अनशन की घोषणा की है।बैठक में जिले के सभी प्रमुख पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।जिन्होंने इस अनशन को पूर्ण समर्थन देने का आश्वासन दिया।जिलाध्यक्ष राकेश अवाना ने कहा, “यह अनशन जनता के हितों के लिए है और हम पूरी तरह से सोमेंद्र ढाका के साथ खड़े हैं।हम गौतमबुद्धनगर से बड़ी संख्या में मेरठ जाकर इस आंदोलन को मजबूती देंगे।इस बैठक में संगठन के विस्तार, जनता से जुड़ी समस्याओं और पार्टी की आगामी रणनीतियों पर भी चर्चा की गई।

आम आदमी पार्टी का यह कदम प्राइवेट सेक्टर में हो रही अव्यवस्थाओं और शोषण के खिलाफ एक सशक्त आवाज बनेगा।इस मौक़े पर जिला महासचिव कैलाश शर्मा ,संगठन मंत्री प्रशांत रावत,व्यापार प्रकोष्ठ अध्यक्ष इम्तियाज़ अहमद, जिला उपाध्यक्ष मुन्ना गुप्ता, पश्चिम प्रांत उपाध्यक्ष दिशा चैम्बर, जिला उपाध्यक्ष मनोज यादव, जिला सचिव विजय श्रीवास्तव, जिला सचिव प्रदीप सुनैया,कार्यकारिणी सदस्य सतीश गौतम, रहीस ठाकुर ,सरताज , सज्जन सिंह, राम बिलास, अभिषेक मिश्रा , नियामत शाह, सतेंद्र ,मनोज कुमार आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

शारदीय नवरात्रि में श्रद्धालुओं को नहीं हो कोई परेशानी : CM Yogi

Related posts

Leave a Comment