Bijnor UP कब्रिस्तान में दफनाए गए शव का सिर काट ले गये बदमाश

Bijnor UP के बिजनौर जिले के हल्दौर थाना क्षेत्र में एककब्रिस्तान में दफनाए गए शव का सिर काटकर ले जाने का मामला सामने आया है। पुलिस के एकअधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) संजीव वाजपेयी ने बताया कि सोमवार सुबह सूचना मिली कि थानाहल्दौर के खारी में कब्रिस्तान में एक कब्र से अज्ञात शरारती तत्व शव का सिर काट कर ले गये।


एएसपी ने बताया कि पुलिस तुरन्त घटनास्थल पर पहुंची तो पता चला कि लगभग 85 वर्षीय कारीसैफुर्रहमान का शव 25 जुलाई को दफनाया गया था। उन्होंने बताया कि आज जब कुछ लोग वहांफातिहा पढ़ने आए तो उन्हें कब्र खुली मिली और शव से सिर गायब था। बताया जा रहा है कि कब्रके पास से तंत्र क्रिया का कुछ सामान मिला है।एएसपी ने बताया कि मामले की जांच के लिए टीमें गठित कर दी गयी हैं।

उन्होंने कहा कि पुलिसतांत्रिक क्रिया सहित सभी पहलुओं से मामले की जांच करेगी और अपराधी शीघ्र गिरफ्तार कर लिएजाएंगे।

शारदीय नवरात्रि में श्रद्धालुओं को नहीं हो कोई परेशानी : CM Yogi

Related posts

Leave a Comment