भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति का जेबीएम यूनिवर्सिटी University पर धरना-प्रदर्शन
ग्रेटर नोएडा, 3 जुलाई 2025: भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति ने आज जेबीएम यूनिवर्सिटी University पर जल दोहन के मुद्दे को लेकर धरना-प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन टीकम सिंह की अध्यक्षता और यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मास्टर श्यौराज सिंह के नेतृत्व में सुबह 11 बजे शुरू हुआ।

प्रदर्शन का मुख्य उद्देश्य यमुना विकास प्राधिकरण और जेबीएम यूनिवर्सिटी University द्वारा किए जा रहे जल दोहन को रोकना था।धरने के दौरान गौर सिटी चौकी इंचार्ज आशीष यादव, यमुना विकास प्राधिकरण के जूनियर इंजीनियर विषेश यादव, और सिक्योरिटी इंचार्ज राजाराम मौजूद रहे। जेबीएम यूनिवर्सिटी University प्रशासन ने प्रदर्शनकारियों के सामने 15 दिन का समय मांगा और आश्वासन दिया कि आज से ही जल दोहन बंद कर दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि जब तक कोई ठोस प्रबंध नहीं हो जाता, यूनिवर्सिटी University जल दोहन नहीं करेगी। यमुना विकास प्राधिकरण के सिक्योरिटी इंचार्ज राजाराम ने भी भरोसा दिलाया कि उनकी देखरेख में पानी का दोहन पूरी तरह बंद रहेगा।

धरना-प्रदर्शन में मनवीर भाटी, ओमपाल भाटी, सिब्बू मुखिया, राजन गोड, सदाकत खान, जाबिद, अहमद साहिद, वकील साहब, कलुआ, वजीर, अच्छेजा, सचिन, जीता ठाकुर, अशोक तोमर सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे। भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति ने चेतावनी दी है कि यदि जल दोहन की समस्या का स्थायी समाधान नहीं किया गया, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।
इस पेज को फॉलो करें: UN NEWS WHATSAPP
ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो सेंटर में IFJAS 2025 का 19वां संस्करण 4 से 6 जुलाई तक चलेगा।