गौतम बुद्ध नगर में शिक्षा education को नया आयाम, जिला प्रशास और एचसीएल फाउंडेशन के बीच एमओयू साइन, मोबाइल STEM और डिजिटल लैब्स का शुभारंभ

education

गौतम बुद्ध नगर में शिक्षा education को नया आयाम: जिला प्रशासन और एचसीएल फाउंडेशन के बीच एमओयू साइन मोबाइल STEM और डिजिटल लैब्स का शुभारंभ, 72 सरकारी स्कूलों में शैक्षणिक पहल को मिलेगा बढ़ावा

गौतम बुद्ध नगर, 02 जुलाई 2025: जनपद गौतम बुद्ध नगर में सरकारी स्कूलों में शिक्षा education, नवाचार और डिजिटल साक्षरता को बढ़ावा देने के लिए जिला प्रशासन और एचसीएल फाउंडेशन के बीच कलेक्ट्रेट सभागार में एक महत्वपूर्ण एमओयू साइन किया गया।

education
मोबाइल STEM और डिजिटल लैब्स का शुभारंभ करते डीएम

इस समझौते के तहत जिले के 72 सरकारी स्कूलों, जिनमें 18 माध्यमिक और 54 बेसिक शिक्षा education के विद्यालय शामिल हैं, में शैक्षणिक पहलों को सशक्त किया जाएगा।इस अवसर पर जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने एचसीएल फाउंडेशन द्वारा तैयार मोबाइल STEM और डिजिटल लैब्स का शुभारंभ किया।

education
मोबाइल STEM और डिजिटल लैब्स का शुभारंभ करते डीएम

ये लैब्स आधुनिक डिजिटल लर्निंग टूल्स, रोबोटिक्स किट और इंटरनेट कनेक्टिविटी से सुसज्जित हैं। ये 12 चयनित स्कूलों में संचालित होंगी और कक्षा 6 से 10 तक के छात्रों के लिए हैंड्स-ऑन कार्यशालाएं व इंटरैक्टिव डिजिटल सत्र आयोजित करेंगी।डीएम मनीष कुमार वर्मा ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा, “यह साझेदारी जिले की शैक्षणिक व्यवस्था को नए आयाम देगी।

education
मोबाइल STEM और डिजिटल लैब्स

मोबाइल STEM और डिजिटल लैब्स छात्रों में जिज्ञासा व नवाचार की भावना को बढ़ाएंगी और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा education तक उनकी पहुंच सुनिश्चित करेंगी।”एचसीएल फाउंडेशन की निदेशक और HCLTech की ग्लोबल CSR प्रमुख डॉ. निधि पुंधीर ने कहा, “हमारा लक्ष्य डिजिटल अंतर को पाटना और भविष्य के लिए तैयार शिक्षार्थी तैयार करना है।

education
कलेक्ट्रेट सभागार

यह साझेदारी छात्रों में रचनात्मक सोच और 21वीं सदी के कौशलों को बढ़ावा देगी।” उन्होंने बताया कि फाउंडेशन 2017 से नोएडा और ग्रेटर नोएडा के 41 सरकारी स्कूलों में कार्यरत है, जहां 24 ICT-इनेबल्ड क्लासरूम, डिजिटल लैब्स, 3 यंग कलाम साइंस सेंटर, 28 पुस्तकालय, 15 स्कूलों का कायाकल्प और एक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स स्थापित किया गया है।

इसके अलावा, रोबोटिक्स और सहायक तकनीक आधारित प्रशिक्षण दृष्टिबाधित छात्रों को भी प्रदान किया जा रहा है। फाउंडेशन ने 6,000 से अधिक स्कूल ड्रॉपआउट बच्चों को औपचारिक शिक्षा education से जोड़ा है और 6.5 मिलियन से अधिक लोगों के जीवन को सकारात्मक रूप से प्रभावित किया है।कार्यक्रम में जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. धर्मवीर सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पवार सहित अन्य अधिकारी और एचसीएल फाउंडेशन के पदाधिकारी उपस्थित रहे। यह साझेदारी गौतम बुद्ध नगर में शिक्षा के क्षेत्र में एक नया अध्याय शुरू करने का वादा करती है।

 

Related posts

Leave a Comment