राष्ट्रीय राजधानी के प्रगति मैदान में चल रहे 14 दिवसीय 43वेंभारतीय International Trade fair के आखिरी दिन बुधवार को ज्यादातर स्टॉलों पर सामान छूट पर
उपलब्ध कराये जा रहे हैं।देश के कोने-कोने से आये कारोबारी अपने उत्पादों को कम कीमतों पर बेच रहे हैं। यहां तक कि कईउत्पादों पर 30 से 50 प्रतिशत तक छूट दी जा रही। कारोबारी उन सामानों को बेच कर जाना चाहतेहैं, जिन्हें वापस ले जाने के दौरान खर्च अधिक आता है या उनको ढोने में टूट-फूट की आशंका
अधिक रहती है। इसके लिये उन्होंने अपने स्टॉलों का आगे ‘सेल’ के पोस्टर लगा दिये हैंं।
International Trade fair
इन उत्पादोंपर वे भारी छूट देने के लिये भी तैयार हैं। इनमें गमले, पेंटिंग, नाजुक वस्तुयें शीशे और मिट्टी कासामान समेत अन्य दूसरे उत्पाद शामिल हैं। हालांकि, जिन उत्पादों को ले जाने में उतनी परेशानीनहीं होती है, उस पर सामान्य छूट रखी जायेगी। इनमें फूल, कपड़ों, जूते जैसे उत्पाद हैं।बिहार पवेलियन में हस्तशिल्प और सुगंधित मोमबत्तियों पर भारी छूट दी जा रही है। मधुबनी कीमशहूर मिथिला पेंटिंग, हस्तशिल्प, और स्टार्टअप क्राफ्टेज की सुगंधित मोमबत्तियां लोगों को लुभा
रही हैं। शांति देवी द्वारा बनायी गयी मिथिला पेंटिंग पर 20 फीसदी की छूट दी जा रही है, वहींहस्त निर्मित सुगंधित मोमबत्तियों पर भी 10 प्रतिशत की छूट है।
इसी तरह झारखंड, उत्तर प्रदेश,उत्तराखंड, पंजाब और अन्य राज्यों के पवेलियन में भी विभिन्न उत्पादों पर 10 से लेकर 40 फीसदीछूट रखी गयी है।
पीएम मोदी का बड़ा कदम, संस्कृत और Maithili भाषा में भी लोग पढ़ सकेंगे संविधान
youTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirma