ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने किसानों के लीजबैक प्रकरणों के निस्तारण के लिए शुक्रवार को मायचा गांव के 26 मामलों पर सुनवाई की। प्राधिकरण के ओएसडी (भूलेख) गिरीश कुमार झा, ओएसडी जितेंद्र गौतम और ओएसडी राम नयन सिंह ने सुनवाई के दौरान किसानों से साक्ष्य प्राप्त किए।
ग्रेटर नोएडा, 06 जून 2025: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने किसानों के लीजबैक प्रकरणों के निस्तारण के लिए शुक्रवार को मायचा गांव के 26 मामलों पर सुनवाई की। प्राधिकरण के ओएसडी (भूलेख) गिरीश कुमार झा, ओएसडी जितेंद्र गौतम और ओएसडी राम नयन सिंह ने सुनवाई के दौरान किसानों से साक्ष्य प्राप्त किए।

गिरीश कुमार झा ने बताया कि किसानों की मांग पर लीजबैक प्रकरणों के समाधान के लिए प्राधिकरण की आबादी व्यवस्थापन समिति सक्रियता से काम कर रही है। यह प्रक्रिया 24 मार्च से शुरू हुई है और तय शेड्यूल के अनुसार ग्रामवार सुनवाई जारी है। प्राधिकरण का लक्ष्य इन मामलों को शीघ्र और पारदर्शी ढंग से निपटाना है।
इस पहल से किसानों को अपनी समस्याओं के समाधान की उम्मीद जगी है। प्राधिकरण ने सुनवाई प्रक्रिया को और तेज करने का आश्वासन दिया है।