Greater noida जीएल बजाज इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट ने 7 और 8 मार्च को कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग के तत्वावधान में IEEE लेबल के तहत अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन “ICDT 2025” का आयोजन किया। यह सम्मेलन आधुनिक तकनीकों, नवाचारों और अनुसंधान के आदान-प्रदान के लिए एक महत्वपूर्ण मंच बना।

पहले दिन के मुख्य अतिथि प्रो. आर. एस. निर्जर (पूर्व चेयरमैन, AICTE और गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के संस्थापक कुलपति) थे।विशिष्ट अतिथि के रूप में कुलदीप त्यागी (संस्थापक, एमडी और सीईओ, साराका सॉल्यूशंस) और नीरज कुमार शुक्ला (क्लाउड विशेषज्ञ, विप्रो लिमिटेड) उपस्थित रहे। प्रो. करन सिंह (एसोसिएट प्रोफेसर, जेएनयू) और प्रो. सुधीर श्रेष्ठ (एसोसिएट प्रोफेसर, कैलिफोर्निया स्टेट यूनिवर्सिटी) ने प्रमुख भाषण दिए।दूसरे दिन, मुख्य अतिथि के रुप में राजीव सक्सेना (संयुक्त सचिव, वस्त्र मंत्रालय, भारत सरकार) ने सम्मेलन की शोभा बढ़ाई। आईआईटी दिल्ली के प्रो. डॉ. नवीन प्रकाश ने विशिष्ट अतिथि के रुप में हिस्सा लिया, जबकि डॉ.पार्थ सारथी (सीनियर मैनेजर, एडवांस टेक्नोलॉजी ग्रुप, डीएस ग्रुप) और प्रो. डॉ. ए. क्यू. अंसारी (जामिया मिलिया इस्लामिया) ने मुख्य भाषण दिए।
Greater noidaजीएल बजाज

इस सम्मेलन में जीएल बजाज के कार्यवाहक निदेशक डॉ. आर. के. मिश्रा, रणनीति विभाग के डीन डॉ. शशांक अवस्थी और सीएसई विभागाध्यक्ष डॉ. संसार सिंह चौहान की उपस्थिति रही। सम्मेलन में विभिन्न शोधकर्ताओं और विशेषज्ञों ने अपने शोध पत्र प्रस्तुत किए, जिससे यह आयोजन शिक्षा, नवाचार और तकनीकी विकास का केंद्र बन गया।यह सम्मेलन जीएल बजाज की शिक्षा, शोध और उद्योग-शैक्षणिक सहयोग को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता को और मजबूत करता है,
जिससे यह संस्थान सीखने और नवाचार का उत्कृष्ट केंद्र बनकर उभरा है।
http://Noida में “हार्टफुल होली” महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया
youTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirm