महिला कल्याण विभाग Gautam budh nagar द्वारा महिलाओं तथा बच्चों की सुरक्षा सम्मान तथा स्वालम्बन हेतु शारदीय नवरात्र के पर्व पर मिशन शक्ति के विशेष अभियान (फेज-5) के तहत आज “अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस” के अवसर पर मिहिर भोज पी जी कॉलेज मे टॉक शो विथ आइडल के साथ संवाद आयोजित किया गया। बालिकाओ को स्वावलंबी, आत्मनिर्भर बनने के लिए जागरूक किया गया।

Gautam budh nagar
विभागीय योजनाओ की जानकारी दी गई एवं विभिन्न हेल्प लाइन नंबर जैसे 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन, 1090 वुमन पावर लाइन, 112 पुलिस हेल्पलाइन से अवगत कराया गया।

कार्यक्रम मे वन स्टॉप सेंटर की केंद्र प्रबंधक दीपिका पटेल, चाइल्डलाइन की सुपरवाईजर रजनी, केस वर्कर राजकुमारी, कॉलेज की शिक्षिकाये तथा आइडल के रूप मे स्वयंसेवी संस्था की प्रबन्धक माला भण्डारी द्वारा प्रतिभाग किया गया।
youTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirma