UP गोरखपुर, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार कोमहाशिवरात्रि के पावन अवसर पर गोरखपुर में गोरक्षनाथ मंदिर के अलावा चार शिवालयों में पूजा-अर्चना की और भगवान आदियोगी से लोकमंगल, राष्ट्र कल्याण और सभी नागरिकों के लिएआरोग्यमय, सुखमय, समृद्धमय एवं शांतिमय जीवन की प्रार्थना की।
एक बयान के मुताबिक, गोरक्षपीठाधीश्वर योगी ने सुबह गोरक्षनाथ मंदिर के प्रथम तल पर स्थितशक्ति मंदिर में गाय के दूध से भगवान शिव का रुद्राभिषेक किया। इसमें कहा गया है

UP
कि योगी नेशक्ति मंदिर में हवन और आरती भी की, जिसके बाद वह गोरक्षनाथ मंदिर परिसर में स्थित शिवमंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने नंदी की पूजा और भगवान शिव का जलाभिषेक किया।
बयान के अनुसार, योगी ने अंधियारीबाग स्थित प्राचीन मानसरोवर मंदिर, राजघाट स्थितमुक्तेश्वरनाथ मंदिर और झारखंडी स्थित झारखंडी महादेव मंदिर में भोलेनाथ का दर्शन, पूजन वजलाभिषेक कर लोकमंगल की कामना की।
Delhi:CM रेखा गौरी शंकर मंदिर पहुंची और पूजा-अर्चना की
youTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirm