Noida पार्सल में मादक पदार्थ समेत अन्य आपत्तिजनक सामान होने का डरदिखाकर लोगों से ठगी करने वाले गिरोह के तीन जालसाजों को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया।एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।साइबर क्राइम थाने के प्रभारी निरीक्षक रंजीत सिंह ने बताया कि एक महिला ने थाने में शिकायत दीथी कि ‘डिजिटल अरेस्ट’ कर ठगों ने उससे 84 लाख रुपये से अधिक की ठगी कर ली है। उन्होंनेकहा कि इस संबंध में मामला दर्ज किया गया और जिन खातों में रकम भेजी गई उनकी जांच शुरुकी गई।

Noida
सिंह ने बताया कि जांच के आधार पर तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। तीनों की पहचानचंडीगढ़ निवासी राम सिंह और अक्षय कुमार तथा मोहाली निवासी नरेंद्र सिंह चौहान के रूप में हुईहै। अक्षय कुमार बैंककर्मी है, जबकि राम सिंह खाताधारक है। उन्होंने बताया कि तीनों आरोपी पहलेभी जालसाजी की कई घटनाओं में संलिप्त रहे हैं।
आरोपियों के एक साथी उमेश महाजन को दिल्लीपुलिस ने पिछले साल 30 जुलाई को गिरफ्तार किया था। सिंह ने कहा कि गिरोह में शामिल अन्य
सदस्यों के बारे में पुलिस जानकारी जुटा रही है।
Delhi:CM रेखा गौरी शंकर मंदिर पहुंची और पूजा-अर्चना की
youTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirm