‘कभी महामारी तो कभी भगदड़ में आम जिंदगियां जा रहीं’, AAP सांसद संजय सिंह का यूपी सरकारपर हमला

नई दिल्ली, उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में 2 जुलाई को एक बहुत ही दर्दनाकघटना घटी। जिसमें भोले बाबा के नाम से प्रसिद्ध बाबा के सत्संग में अचानक से भगदड़ मच गई।जिससे वहां पर सैकड़ों की संख्या में पहुंचे लोग घायल हो गए। जबकि इस घटना में अभी तक 121मौतें हो चुकी हैं।

AAP के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने बाबाओं के बहाने भाजपा और\यूपी सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि इस देश में लोगों की जिंदगी की नहींकोई कीमत, कभी पुल गिरने, कभी महामारी तो कभी भगदड़ में आम जिंदगियां जा रहीं हैं। संजय नेआगे कहा कि एक व्यक्ति ‘बाबा बाजार’ बना रहा है और उस पर कोई नियंत्रण नहीं है। यह केवलहाथरस की बात नहीं है। पूरे देश में देखिए।

AAP सांसद संजय सिंह

हरियाणा में क्या हो रहा है-एक बाबा हत्या औरबलात्कार का दोषी है, जब चाहे बाहर आता है और पूरी सरकार उसके सामने झुक जाती है। अपनेराजनीतिक फायदे के लिए अगर AAP देश में ऐसे बाबाओं के बाजार को फलने-फूलने देंगे, तो AAP
ऐसे हादसों को कैसे नियंत्रित करेंगे? हम एक प्रदर्शन करते हैं और धारा 144 लगा कर डंडे से माराजाता है, अब उस बाबा से कब पूछा जायेगा। की कैसे हुई इतनी भीड़ इकट्ठा, तब पुलिस औरप्रशासन कहां था

YouTube:-@udhyognirman

Facebook:-@udhyognirma

http://कभी महामारी तो कभी भगदड़ में आम जिंदगियां जा रहीं’, AAP सांसद संजय सिंह का यूपी सरकारपर हमला

Related posts

Leave a Comment