flood प्रभावित क्षेत्रोंकी संख्या में तेजवृद्धि
गुवाहाटी, असम में flood की स्थिति ने जटिल रूप ले लिया है। राज्य आपदाप्रबंधन प्राधिकरण के अनुसार, पहली जुलाई की तुलना में दो जुलाई की रात तक flood प्रभावित क्षेत्रोंकी संख्या में तेजवृद्धि हुई है। एक जुलाई तक राज्य के 19 जिले बाढ़ की चपेट में थे, लेकिन दोजुलाई की रात तक 28 जिले flood की चपेट में आ गए हैं।
मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा मंगलवार देररात तक बाढ़ प्रभावित लोगों के बीच पहुंचते रहे। आधीरात उन्होंने हातीमूड़ा में क्षतिग्रस्त हुए तटबंध का जायजा लिया। साथ ही राज्य के जल संसाधनमंत्री पीयूष हजारिका, शिक्षा मंत्री रनोज पेगू समेत कई मंत्री एवं विधायक स्थिति का जायजा लेनेपहुंचे।

floodग्रस्त जिलों में कामरूप, तामुलपुर, चिरांग, मोरीगांव, लखीमपुर, बिश्वनाथ, डिब्रूगढ़,करीमगंज, उदालगुड़ी, नगांव, बंगाईगांव, शोणितपुर, गोलाघाट, होजाई, दरंग, चराइदेव, नलबाड़ी,जोरहाट, शिवसागर, कार्बी आंगलोंग, ग्वालपाड़ा, धेमाजी, माजुली, तिनसुकिया, कोकराझाड़, बरपेटाऔर कछार शामिल हैं।
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार इन जिलों के 84 राजस्व सर्किलों के 2,208 गांव अब तक जलमग्नहो चुके हैं। इस बाढ़ में 11,34,446 लोग प्रभावित हुए हैं। इसके अलावा 42,476.18 हेक्टेयर कृषिभूमि बाढ़ से प्रभावित हुई है। इस flood से 8,32,099 मवेशी प्रभावित हुए हैं। प्रशासन की पहल परअब तक 130 राहत शिविर लगाए जा चुके हैं। इन शिविरों में 18,459 floodपीड़ितों ने शरण ली है।

इस वर्ष floodमें अब तक 38 लोगों की मृत्यु होने संबंधी सूचना प्राप्त हुई है।
http://उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ Hathras पहुंचे; घायलों का हालचाल जाना
YouTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirma