Greater noida , शहीद विजय सिंह पथिक क्रिकेट स्टेडियम में अफगानिस्तानऔर न्यूजीलैंड के बीच एकमात्र टेस्ट मैच का दूसरा दिन भी अव्यवस्थाओं की भेंट चढ़ गया। मैदानगीला होने की वजह से बिना गेंदे फेंके match canceled करना पड़ा। मंगलवार शाम हुई तेज बारिश ने बाकीबची उम्मीदों को भी धो दिया। ऐसे में अब टेस्ट मैच होने की संभावना कम ही बची है। वहीं, पहलेदिन निराश होकर लौटे दर्शक मंगलवार को नहीं आए।
पहले दिन का match canceledहोने के बाद दूसरे दिन सुबह 8:30 बजे अफगानिस्तान matchबोर्ड केसदस्य और अंपायर स्टेडियम में पहुंचे तो मैदान एक बार फिर गीला मिला। सोमवार देर शाम बारिशहो गई थी। ऐसे में मैदान को सुखाने के लिए सोमवार को पूरे दिन जो मशक्कत की गई थी,उस परपानी फिर गया। दूसरे दिन हर हाल में मैच शुरू कराने की चुनौती के तहत मैदान को सुखाने काकाम युद्ध स्तर पर शुरू किया गया। शहर के अन्य क्यूरेटर को बुलाया गया। मैदान में जहां- जहांपर नमी थी, उस जगह की लेयर को हटाकर पेच लगाया गया।
match canceled
दो सुपर सोपर्स के अलावा पंखे सेमैदान को सुखाने की कोशिश की गई। अंपायरों ने स्टेडियम का 3-3 घंटे के अंतराल पर निरीक्षणकिया,लेकिन खेल शुरू करने का निर्णय नहीं ले सके। मैदान की नमी दूर न होने पर दूसरे दिन कामैच भी रद्द करना पड़ा। इससे खिलाड़ी भी उदास दिखे।एसीईओ ने व्यवस्था का जायजा लियाअव्यवस्था के चलते पहले दिन का टेस्ट match canceled होने पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की जमकरकिरकिरी हो रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए प्राधिकरण के एसीईओ आशुतोष कुमारद्विवेदी, एसीईओ प्रेरणा सिंह व अधिकारी स्टेडियम का निरीक्षण करने पहुंचे।
अधिकारियों ने जलनिकासी सहित स्टेडियम में मौजूद सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया।अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सदस्यों ने निरीक्षण के दौरान स्टेडियम को पास कर दिया था। उसदरान सभी व्यवस्था दुरुस्त पाई गई थी। मंगलवार को मैच शुरू होने की पूरी उम्मीद थी, लेकिनसोमवार देर शाम बारिश होने की वजह से मैदान में नमी हो गई। मैदान को सुखाने का पूरा प्रयासकिया जा रहा है।
YouTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirma