Sambhal हिंसा के बाद सभी विपक्षी नेताओं में संभल जाने की होड़मची हुई है। हर दिन कोई न कोई नेता संभल के लिए रवाना हो रहा है। इसको लेकर पुलिस अलर्टमोड पर है। पुलिस ने दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर सुरक्षा बढ़ा दी है। गाजियाबाद जिले में यूपी गेट केपास सपा सांसद हरेंद्र मलिक को पुलिस ने संभल जाने से रोक दिया। इसके साथ ही सपा सांसद नेपुलिस की कार्रवाई पर भी सवाल उठाए और इसे संवैधानिक अधिकारों का हनन बताया। सपा सांसदहरेंद्र मलिक को गाजियाबाद जिले में यूपी गेट के पास पुलिस ने उस समय रोक लिया जब वहसंभल जाने के लिए साथी सांसदों का इंतजार कर रहे थे।
Sambhal
सांसद हरेंद्र मलिक अपने साथियों सपासांसद जियाउर्रहमान बर्क और इकरा हसन का इंतजार कर रहे थे ताकि वे सभी एक साथ संभलजाकर पीड़ितों से मिल सकें। लेकिन गाजियाबाद पुलिस ने उन्हें संभल जाने से रोक दिया। सांसदहरेंद्र मलिक ने इस कार्रवाई पर नाराजगी जताई और कहा कि वह केवल प्रभावित लोगों से मिलने
और उनकी समस्याओं का समाधान करने के लिए अपने संवैधानिक अधिकार का इस्तेमाल करने जारहे थे। उन्होंने कहा, “हमारा उद्देश्य केवल पीड़ितों से मिलना और उनकी मदद करना था,
लेकिनहमें रोक दिया गया। यह हमारी सार्वजनिक सेवाओं में बाधा डालने जैसा है।”
Greater noida में खेलते समय सोसाइटी के फ्लैट से गिरा 14 साल का बच्चा, मौत
youTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirma