प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 69वें राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित किए
गए सभी कलाकारों को बुधवार को बधाई दी और कहा कि पुरस्कार से सम्मानित प्रत्येक कलाकार ने
भारतीय सिनेमा में अनुकरणीय योगदान दिया है।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मंगलवार को वरिष्ठ अभिनेत्री वहीदा रहमान को प्रतिष्ठित दादा साहब फाल्के
पुरस्कार प्रदान किया। उन्होंने लोकप्रिय कलाकारों अल्लू अर्जुन, आलिया भट्ट और कृति सैनन सहित
69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के अन्य विजेताओं को भी सम्मानित किया।
मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर की पोस्ट में कहा, ” 69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित
सभी लोगों को बधाई। पुरस्कार ग्रहण करने वाले प्रत्येक शख्स ने भारतीय सिनेमा में अनुकरणीय
योगदान दिया है।”
उन्होंने कहा, ” मैं दादा साहब फाल्के लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित की गईं वहीदा रहमान
जी को भी विशेष रूप से बधाई देना चाहता हूं।”
वर्ष 2021 के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा अगस्त में की गई थी।