Noida नयाबांस में 16 अक्टूबर कोहोगा विशाल दंगल का आयोजन,नामी पहलवान दिखाएगे दम ख़म

Noida ।ऋषिपाल मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा आज सेक्टर-15 में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया।प्रेस वार्ता में जानकारी दी गयी कि किसान नेता स्वर्गीय ऋषिपाल आर्य की याद में 30वांअखिल भारतीय ऋषिपाल विशाल दंगल का आयोजन सेक्टर-15 नयाबांस स्थित ऋषिपाल क्रीड़ा स्थल पर 16 अक्टूबर को किया जायेगा।इस दंगल में देश के नामी पहलवानों के बीच कई ईनामी कुश्तियां लडी़ जायेगी।इसमें ओलिंपिक खेलों में विजेता रहे खिलाड़ियों को आमंत्रित किया जायेगा।


प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए महेन्द्र अवाना ने कहा कि स्वर्गीय ऋषिपाल दिल्ली एनसीआर क्षेत्र के अच्छे राजनेता ही नहीं बल्कि एक समाज सेवी भी थे।वही खेलों को बढ़ावा देने के लिए भी उनको जाना जाता था।उन्होंने किसान उत्थान, सामाजिक, सांस्कृतिक व खेल आदि क्षेत्रों में अपनी रुचि दिखाते हुए तत्परता तथा लगन के साथ कार्य किया था।30 वर्ष की अल्पायु में उनकासड़क दुर्घटना के दौरान निधन हो गया था।उनके सपनों को साकार करने के लिए कुछ लोगों ने मिलकर ऋषिपाल मेमोरियल ट्रस्ट का गठन किया।

बता दे किऋषिपाल मेमोरियल ट्रस्ट पिछले 29 वर्षों से नोएडा में खेल, सांस्कृतिक, स्वास्थ्य, शिक्षा तथा सामाजिक क्षेत्र में निरंतर काम करता चला आ रहा है।इसी क्रम में 30वां अखिल भारतीय ऋषिपाल विशाल दंगल का आयोजन 16 अक्टूबर को ऋषिपाल क्रीड़ा-स्थल, सेक्टर-15, नयाबांस में किया जायेगा।श्री अवाना ने बताया कि इस दंगल में लगभग 100 कुश्तियों का आयोजन होगा, जिसमें पुरुष और महिला पहलवान दोनों भाग लेंगे। इस विशेष दंगल की मुख्य आकर्षण ऋषिपाल गोल्ड कप टाइटल कुश्ती होगी।जिसमें प्रथम विजेता को एक लाख रुपये का नकद पुरस्कार, उपविजेता को 51हजार, तृतीय स्थान को 21 हजार और चतुर्थ स्थान को 11 हजार रुपये दिए जाएंगे।

इसके अलावा बाल पहलवानों और महिला पहलवानों की भी कुश्तियां होंगी, जिसमें दूर-दराज से आए पहलवान हिस्सा लेंगे। उन्होंने बताया कि कुल मिलाकर इस दंगल में 4.50 लाख रुपये के पुरस्कार वितरित किए जाएंगे।प्रेस वार्ता के दौरान महेन्द्र अवाना,सतीश प्रमुख, सुशील कसाना, चौधरी राजकुमार, वेद प्रकाश प्रधान, रामपाल अवाना, चौधरी धर्मबीर सिंह, प्रेस प्रवक्ता मनीष चौधरी, महेन्द्र अवाना, विराम सिंह अवाना, ओमवीर सिंह, अजब सिंह कसाना, ओमेन्द्र प्रधान, रोहतास अवाना सहित अन्य मौजूद रहें।

Related posts

Leave a Comment