मुंबई, देश भर में भाई-बहन को समर्पित त्योहार Bhai Dooj धूमधाम के साथमनाया जा रहा है। इस बीच बॉलीवुड ‘क्वीन’ कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करभाइयों को खास अंदाज में बधाई दी है।अपनी आगामी “इमरजेंसी” की रिलीज को लेकर उत्साहित अभिनेत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मइंस्टाग्राम के स्टोरी सेक्शन पर भाइयों के साथ एक खूबसूरत तस्वीरें शेयर कर कैप्शन में लिखा,”Bhai Dooj वह त्योहार है, जिसमें बहन अपने भाई की गरिमा, गौरव और कल्याण के साथ रक्षा करने कीप्रतिज्ञा करती है।” तस्वीरों की पोस्ट पर अभिनेत्री ने अपने भाइयों वरुण रनौत, अक्षत रनौत, करणरनौत पर टैग भी किया।
Bhai Dooj
कंगना रनौत अपने प्रशंसकों से जुड़े रहने के लिए अक्सर सोशल मीडिया का सहारा लेती नजर आतीहैं। इससे पहले अभिनेत्री ने राजस्थान से कुछ तस्वीरें शेयर की थी, जिसमें वह मीराबाई के महल मेंसुकून के पल बिताती नजर आ रही हैं। राजस्थान के चित्तौड़गढ़ किले के साथ वह अपने कुलदेवी केमंदिर पहुंचीं, जिसकी झलकियां उन्होंने दिखाई थी।वर्कफ्रंट की बात करें तो कंगना अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘इमरजेंसी’ की रिलीज को लेकर उत्साहितहैं। फिल्म में कंगना पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका में नजर आएंगी। इमरजेंसी को हाल हीमें केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) से सेंसर सर्टिफिकेट मिला है। फिल्म का निर्देशन कंगना
रनौत कर रही हैं।
‘इमरजेंसी’ ‘मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी’ के बाद कंगना की दूसरी निर्देशितफिल्म है। फिल्म में कंगना रनौत के साथ श्रेयस तलपड़े समेत फिल्म जगत के कई सितारे अहमभूमिका में नजर आएंगे।देशभर में भाई दूज का पर्व मनाया जा रहा है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार Bhai Dooj के दिन बहनेंव्रत रहने के साथ कथा सुनती हैं। कथा में बहन, भाई को श्राप देती हैं। उसके बाद बहन उस श्राप सेमुक्ति की कामना भी करती हैं।
कथा सुनने के बाद बहनें, भाई को मिठाई खिलाने के बाद व्रत कोपूरा करती हैं और भाई की लंबी उम्र की प्रार्थना करती है। बहनें सुबह से ही पूजा के लिए खासतैयारी करती हैं।
बॉलीवुड ‘क्वीन’ कंगना रनौत ने खास अंदाज में दी भाइयों को Bhai Dooj की शुभकामनाएं
youTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirma