Noida, गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने कुख्यात स्क्रैप माफिया रवि काना गैंग सेजुड़े हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि ये लोग पत्रकारिता की आड़ में गैंग कासंचालन कर रहे थे। इनके पास से अवैध रूप से उगाही गई रकम में से 6 लाख 30 हजार रुपएनकद, घटनाओं से संबंधित दो लग्जरी गाड़ियां, गैंग के सरगना रवि काना की 14 गाड़ियों की आरसीकी फोटो कॉपी व हस्ताक्षर सहित पर्चा बरामद हुआ है। पुलिस ने इस सभी को अदालत में पेश कियाजहाँ से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
पुलिस के अनुसार ये लोगकुख्यात स्क्रैप माफिया के लिए काम करते थे। उसके जेल जाने के बाद गैंग की कमान इन्हीं के पासथी। गिरफ्तार आरोपियों में एक नोएडा मीडिया क्लब का अध्यक्ष है। रवि काना सामूहिक बलात्कार,गैंगस्टर एक्ट सहित विभिन्न मामलों में मौजूदा समय में जेल में बंद है।पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर के मीडिया सेल द्वारा जारी एक प्रेस नोट के अनुसार गौतमबुद्धनगर पुलिस की क्विक रिस्पांस टीम और थाना बीटा-दो पुलिस ने एक सूचना के आधार पर 20
जनवरी को फर्जी न्यूज चलाने व गैंग सरगना रवि काना के नाम पर जान से हाथ धो बैठने कीधमकी देने व फर्जी व भ्रामक न्यूज चलाने का भय दिखाकर अवैध धन की उगाही करने वाले गैंग केतीन अभियुक्त पंकज पाराशर निवासी सीनियर सिटिजन सोसायटी, देव शर्मा निवासी ग्राम वैदपुरातथा अवधेश सिसोदिया निवासी डेल्टा-वन को गिरफ्तार किया है।
Noida
पंकज पाराशर Noida मीडिया क्लबके अध्यक्ष है और न्यूज़ पोर्टल और यू ट्यूब चैनल चलाते है। इनके पास से भिन्न-भिन्न स्थानों सेकिए गए अवैध उगाही के 6 लाख 30 हजार रुपए नकद, घटनाओं से संबंधित दो लग्जरी गाड़ियां,गैंग सरगना रवि काना की 14 गाड़ियों की आरसी, 12 फोटो व हस्ताक्षर सहित पर्चा बरामद हुआ है।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाश शातिर किस्म के अपराधी है, जिनका एक गिरोह है।गिरोह का सरगना रवि नागर उर्फ रवि काना है। अभियुक्त इस गैंग के सक्रिय सदस्य हैं। गिरोह कासरगना वर्तमान में जेल में बंद है। वर्तमान समय में अभियुक्तगण ही गैंग का संचालन कर रहे हैं।ये रवि नागर उर्फ रवि काना के नाम से धमकी देकर और भ्रामक न्यूज चलाने का भय दिखाकरअवैध धन की उगाही करते हैं।
उन्होंने बताया कि 8 नवंबर 2024 को अभियुक्त पंकज पाराशरद्वारा मनोज कुमार नामक प्रॉपर्टी डीलर को परी चौक पर इंटरव्यू करने के नाम पर बुलाया गया था।
उससे मोटी रकम की मांग की गई। जब उसने पैसे देने से इनकार किया तो, रवि काना का खुद कोआदमी बताते हुए अवैध रूप से उगाही का प्रयास किया गया था, पीड़ित ने जब पैसे देने से इनकारकर दिया तो उसके खिलाफ भ्रामक खबर चलाने एवं रुपया ना देने पर शूटर भेजकर जान से मरवानेकी धमकी दी गई थी।
इस मामले में थाना बीटा-दो में पीड़ित ने 20 जनवरी को भारतीय न्याय संहिता की धारा 308(5) केतहत मुकदमा दर्ज करवाया था। इसी मुकदमे के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की तथा बीती रातको तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार पूछताछ के दौरान कुछमहत्वपूर्ण जानकारी पुलिस को मिली है। इनके बैंक खातों के भी जांच की जा रही है। पुलिसअधिकारियों के अनुसार इस गैंग से जुड़े कुछ अन्य लोगों की भी जल्द गिरफ्तारी हो सकती है।
YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamacharh