Noida एमिटी के सामने सड़क पर खड़े 165 वाहन के चालान

Noida यातायात पुलिस ने सोमवार को सेक्टर-125 एमिटी विश्वविद्यालयके पास नो पार्किंग और अनाधिकृत रूप से सड़क पर खड़े होकर जाम लगाने वाले वाहनों के खिलाफविशेष अभियान चलाया। इस दौरान 165 वाहनों के ई-चालान किए गए, जबकि 10 वाहनों को क्रेनके जरिए उठवाया गया।डीसीपी यातायात लखन यादव ने बताया कि यह कार्रवाई एसीपी के नेतृत्व में की गई। इसके अलावासेक्टर-62 स्टेलर पार्क और सेक्टर-62 के बी ब्लॉक के पास नो पार्किंग में खड़े मिलने पर 30 वाहनोंके चालान काटे गए।

इसके अलावा सूरजपुर तिराहा, किसान चौक, सेक्टर-62 इलेक्ट्रानिक सिटी मेट्रोस्टेशन, सेक्टर-126 एमिटी विश्वविद्यालय समेत अन्य स्थानों पर ऑटो और ई-रिक्शा चालकों कोयातायात नियमों क प्रति जागरूक किया गया। ऑटो और ई-रिक्शा के चालकों को निर्धारित लेन मेंचलने और सड़क को बिना बाधित किए हुए वाहन खड़े करने के बारे में जानकारी दी गई। इससेयातायात व्यवस्था में सुधार होगा।एक्सप्रेसवे पर 50 से अधिक ऑटो के चालान : यातायात पुलिस का नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवेपर प्रतिबंधित वाहनों के खिलाफ लगातार अभियान जारी है।

Related posts

Leave a Comment