Mumbai: ड्रीम्स मॉल के बेसमेंट में अज्ञात महिला का शव मिला, पुलिस जांच में जुटी

Mumbai में भांडुप पुलिस स्टेशन के अंतर्गत ड्रीम्स मॉल के बेसमेंट मेंमंगलवार को एक अज्ञात महिला का शव मिला है। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकरशव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।पुलिस ने बताया कि मंगलवार सुबह करीब 9:40 बजे ड्रीम्स मॉल के पानी से भरे बेसमेंट में करीब
30 से 35 साल की एक अज्ञात महिला का शव मिला है। महिला के शव को कब्जे में लेकरपोस्टमार्टम के लिए मुलुंड जनरल अस्पताल भेजा गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। साथही महिला के परिजनों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। हालांकि, इस मामले में अधिकजानकारी सामने नहीं आई है।


मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हाल ही में मुंबई स्थित नरीमन प्वाइंट में एक 5 स्टार होटल में एकमहिला का शव मिला था। एक अधिकारी ने बताया था कि महिला का शव रविवार दोपहर मिला था।महिला की पहचान विनौती मेहतान (60) के रूप में हुई थी।पुलिस ने कहा था कि महिला के शरीर पर चोट का कोई निशान नहीं मिला और ना ही कोई संदिग्धचीज बरामद हुई।

Related posts

Leave a Comment