देवली इलाके में चला एमसीडी का bulldozer रोड से हटाया गया Encroachment

राजधानी दिल्ली में Encroachment एक बहुत बड़ी समस्या है।राजधानी दिल्ली के तमाम इलाकों में आपको अतिक्रमण जरूर देखने को मिलेगा। सबसे अधिकEncroachment सड़कों पर दुकानदार और रेडी पटरी लगाने वाले करते हैं। इसके चलते सड़क से होकरगुजरने वाले आम लोगों को काफी दिक्कत होती है। अतिक्रमण के चलते दिल्ली की कई मुख्य सड़कोंर लंबा जाम तक लग जाता है, लेकिन अब अतिक्रमण के खिलाफ दिल्ली नगर निगम एक्शन मेंहै। सड़कों पर किए गए Encroachment को एमसीडी के बुलडोजर ध्वस्त कर रहे हैं।


ताजा मामला दक्षिणी दिल्ली के देवली रोड इलाके का है, जहां दिल्ली नगर निगम के बुलडोजर द्वाराशुक्रवार को देवली रोड पर कार्रवाई की गई। इस दौरान दिल्ली पुलिस और ट्रैफिक पुलिस कर्मी भीमौके पर नजर आए। देवली रोड पर सैकड़ों दुकानों के सामने Encroachment को हटाया गया। दुकानों केबड़े-बड़े होडिंग बोर्ड्स को दिल्ली नगर निगम के bulldozer ने ध्वस्त कर दिया। बुलडोजर की कार्रवाईके बाद स्थानीय दुकानदार काफी नाराज दिखे।

bulldozer


दुकानों के सामने बने अवैध क्षेत्र में रैंप को भी तोड़ा गयाः कई लोगों का आरोप है कि बिना कोईनोटिस के उनकी दुकानों के होडिंग बोर्ड्स तोड़ दिए गए। दिल्ली नगर निगम के bulldozerद्वारादुकानों के सामने बने रैंप को भी तोड़ा गया, जो नियमों का उल्लंघन कर बनाए गए थे। वहीं, इससड़क से होकर गुजरने वाले कई लोग इस कार्रवाई से संतुष्ट दिखे। उनका कहना था कि इस सड़कपर काफी ज्यादा एंक्रोचमेंट है, जिससे आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।


बीजेपी निगम पार्षद ने किया विरोधः निगम की कार्रवाई से स्थानीय बीजेपी निगम पार्षद ममतायादव काफी नाराज है। उन्होंने कार्रवाई को आम आदमी पार्टी का षड्यंत्र बताया। मीडिया से बातकरते हुए निगम पार्षद ममता यादव ने कहा कि आज की यह घटना बहुत ही शर्मनाक है। आमआदमी पार्टी की मेयर के दबाव में एमसीडी के अधिकारियों के द्वारा यह कार्रवाई की गई है जोबहुत ही गलत है।

आप पर बोला हमला: निगम पार्षद ममता यादव ने कहा कि क्या दुकान के ऊपर लगे बोर्डEncroachment की श्रेणी में आते हैं। दुकानदारों के बोर्ड को ना तोड़कर रेडी पटरी वाले जो अतिक्रमण कामुख्य कारण होते हैं उन्हें हटाना चाहिए था। आम आदमी पार्टी अपने आपको आम आदमी के सुख-दुख में शामिल होने की बात कह कर सत्ता में आई थी। जबकि, इन्होंने सिर्फ जनता को दुख दियहै।आज इन्होंने मेरे क्षेत्र वासियों को बहुत नुकसान बहुत दर्द दिया है। इसका हिसाब इन्हें देना पड़ेगा।


एसी, डीसी उन तमाम अधिकारियों के खिलाफ हम आवाज उठाएंगे, जिन्होंने यह कार्रवाई की है।इनके द्वारा यह अवैध कार्य किया गया है।

देवली इलाके में चला एमसीडी का bulldozer रोड से हटाया गया Encroachment

Related posts

Leave a Comment