Hathras, उत्तर प्रदेश के Hathras जिले के चंदपा कोतवाली थाना क्षेत्र मेंशुक्रवार की शाम एक वैन को पीछे से एक बस ने टक्कर मार दी जिससे इस घटना में कम से कमचार बच्चे और चार महिलाओं समेत 15 लोगों की मौत हो गयी जबकि 13 अन्य घायल हो गये।अधिकारियों ने यह जानकारी दी।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाथरस जिले में हुए सड़क हादसे का संज्ञान लिया हैऔर मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की और घायलों के समुचित उपचार केलिए अधिकारियों को निर्देश दिया है।
Hathras के पुलिस अधीक्षक (एसपी) निपुण अग्रवाल ने बताया कि शुक्रवार की शाम यह दुर्घटना उससमय चंदपा कोतवाली क्षेत्र के कुंवरपुर गांव के पास हुई, जब आगरा-अलीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग परओवरटेक करने की कोशिश में बस वैन से टकरा गई।’घटनास्थल जिला मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूर है। उन्होंने बताया कि घटना में 12 लोगों की मौतहो गयी थी जबकि 16 अन्य घायल हो गए थे, जिन्हें सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया।उन्होंने बताया कि बाद में गंभीर रुप से घायल चार यात्रियों में तीन अन्य की उपचार के दौरान मौतहो गयी। उन्होंने बताया कि ये सभी लोग Hathras से आगरा जा रहे थे।
Hathras
घटना की सूचना पर इलाका पुलिस के साथ जिलाधिकारी आशीष कुमार और पुलिस अधीक्षक निपुणअग्रवाल मौके पर पहुंच गए।एसपी ने बताया कि मामले में अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है और चालक की गिरफ्तारीसुनिश्चित की जा रही है। उन्होंने बताया कि मृतकों की शिनाख्त की जा रही है।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नेHathras जिले में हुए सड़क हादसे का संज्ञान लिया हैऔर मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।एक आधिकारिक बयान के अनुसार मुख्यमंत्री योगी ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिलाप्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं, इसके साथ ही घायलों के शीघ्रस्वस्थ होने की भी कामना की है।
मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देशदिए हैं।इस बीच पुलिस महानिरीक्षक शलभ माथुर और अलीगढ़ की आयुक्त चैत्रा बी भी घटनास्थल के लिएरवाना हो गयी हैं।
YouTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirma
Delhi में Aap को लगा बड़ा झटका, राजेंद्र पाल गौतम कांग्रेस में हुए शामिल