Muzaffarnagar, जिले में एक बार फिर होटलों पर नेम प्लेट का मुद्दा गरमागया है। जिसके चलते स्वामी यशवीर महाराज ने हिन्दू देवी देवताओं के नाम पर चल रहे मुस्लिमहोटलों को चेतावनी दी है कि 7 सितंबर तक होटल पर मुस्लिम Nameplate’ लगा लें। उन्होंने कहाकि वह किसी भी कीमत पर ऐसे होटलों को चलने नहीं देंगे जो मुस्लिम होकर हिन्दू देवी-देवताओं केनाम से होटल चलाते है।
Muzaffarnagar
उन्होंने कहा कि मुसलमानों ने हिंदू देवी देवताओं के नाम लिखे हुए थे, कांवड़ यात्रा के दौरान देवीदेवताओं के नाम को हटाकर उनके वास्तविक मुस्लिम नाम लिखे गये थे, जिनमें से एक संगमशुद्ध भोजनालय को सलीम शुद्ध भोजनालय लिखा गया था लेकिन उसने अब फिर सलीम शुद्धभोजनालय का नाम बदलकर संगम शुद्ध भोजनालय कर दिया है।हिंदू धर्म गुरु स्वामी यशवीर महाराज ने कहा कि कांवड़ यात्रा के दौरान मुस्लिम होटलों द्वारा हमारीमुहिम के बाद अपने नाम मुस्लिम लिख दिए गए थे लेकिन अब फिर हिंदू नाम लिखकर सनातनधर्म के अनुयायियों के साथ धोखा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि संगम होटल और आश्रमहोटल जैसे नाम लिखकर हिंदुओं को भ्रमित किया जा रहा है।
उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि 7सितंबर तक यह होटल मालिक अपने असली नाम नहीं लिखेंगे तो 7 सितंबर को जाकर हम खुद इनहोटलों का नाम बदल देंगे, जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
YouTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirma
Delhi में Aap को लगा बड़ा झटका, राजेंद्र पाल गौतम कांग्रेस में हुए शामिल