जिला कारागार Jail गौतमबुद्धनगर का पुलिस महानिदेशक द्वारा आकस्मिक निरीक्षण
गौतमबुद्धनगर, 29 जून 2025: आज दिनांक 29 जून 2025 को उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक/महानिरीक्षक कारागार Jail प्रशासन एवं सुधार सेवाएं, श्री पी.सी. मीना (आईपीएस) ने जिला कारागार Jail गौतमबुद्धनगर का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान कारागार Jail के मुख्य द्वार पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। श्री सुभाष चंद्र शाक्य (आईपीएस), पुलिस उपमहानिरीक्षक कारागार Jail मेरठ परिक्षेत्र, और बृजेश कुमार, अधीक्षक, जिला कारागार Jail गौतमबुद्धनगर ने उनका स्वागत किया।

निरीक्षण के दौरान श्री मीना ने महिला बैरक का दौरा किया और वहां निरुद्ध महिला बंदियों पिंकी, प्रीती गुप्ता, हेमा तोमर, एवं विदेशी बंदी अकीमोवा से उनकी समस्याओं के बारे में पूछताछ की। किसी भी महिला बंदी ने कोई शिकायत नहीं बताई। महिला बंदियों के साथ रह रहे बच्चों को बिस्कुट, चिप्स, और कुरकुरे वितरित किए गए।
पुलिस महानिदेशक ने कारागार Jail के कौशल विकास केंद्र का भी निरीक्षण किया, जहां बंदियों द्वारा सिलाई, हेयर कटिंग, कंप्यूटर प्रशिक्षण, डांस, और संगीत के कार्यक्रमों का प्रदर्शन किया गया। बंदियों ने “दिल है हिंदुस्तानी” थीम पर प्रस्तुति दी, जिसकी सराहना की गई। इसके अतिरिक्त, वर्मी कम्पोस्ट खाद और मधुमक्खी पालन से प्राप्त शहद के उत्पादन का निरीक्षण किया गया। उन्होंने जेल ब्रांडिंग के साथ इन उत्पादों को स्थानीय बाजार में उपलब्ध कराने की सलाह दी।

निरीक्षण के दौरान श्री मीना ने सफेद चंदन का पौधा रोपा, जबकि श्री सुभाष चंद्र शाक्य ने बहेड़ा का पौधा रोपा। इसके बाद सर्किल नंबर-2 और पाकशाला का दौरा किया गया, जहां बंदियों के लिए तैयार भोजन (आलू-भिंडी की सब्जी, अरहर की दाल, चावल, और रोटी) की गुणवत्ता की जांच की गई। पुलिस महानिदेशक और पुलिस उपमहानिरीक्षक ने भोजन का स्वाद लेकर इसकी गुणवत्ता को संतोषजनक बताया।

बैरक नंबर-8ई में निरुद्ध विदेशी बंदियों से उनके केस और समस्याओं के बारे में पूछताछ की गई, लेकिन किसी ने कोई शिकायत नहीं की। कारागार Jail चिकित्सालय के वार्ड-ए, सी, और जी में भर्ती बीमार बंदियों से दवाओं और उपचार के बारे में जानकारी ली गई, जहां भी कोई शिकायत नहीं मिली।
कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया गया, जहां सभी कैमरे कार्यशील पाए गए। कारागार के अधिकारियों और कर्मचारियों से उनकी समस्याओं के बारे में पूछा गया, लेकिन किसी ने कोई शिकायत नहीं की।
इस अवसर पर जेल अधीक्षक बृजेश कुमार, राजीव कुमार सिंह, जेलर संजय कुमार शाही, राजेश कुमार मौर्या सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें…….
इस पेज को फॉलो करें: UN NEWS WHATSAPP
Follow this page: @UNNEWS_24X7
अजनारा होम्स सोसाइटी में आवारा कुत्तों Dogs का हमला, रेजिडेंट ने भागकर बचाई जान
https://udhyognirman.com/stray-dogs-attack-ajnara-homes-society-resident/