अजनारा होम्स सोसाइटी में आवारा कुत्तों Dogs का हमला, रेजिडेंट ने भागकर बचाई जान
ग्रेटर नोएडा वेस्ट की अजनारा होम्स सोसाइटी में आवारा कुत्तों के हमले की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं।

ताजा मामला शनिवार, 28 जून 2025 की सुबह करीब 5 बजे का है, जब मॉर्निंग वॉक के लिए निकले रेजिडेंट रमेश चन्द्र गौतम (O-2405)पर सोसाइटी के बेसमेंट पार्किंग में आवारा कुत्तों Dogs के झुंड ने हमला कर दिया। रमेश ने बताया कि करीब 10 मिनट तक चले संघर्ष में कुत्तों Dogs ने दो बार उन पर जानलेवा हमला किया। किसी तरह भागकर उन्होंने अपनी जान बचाई।

रमेश ने घटना के दौरान सिक्योरिटी गार्ड को पुकारा, लेकिन कोई गार्ड मौजूद नहीं था।इससे नाराज रमेश ने सोसाइटी की मेंटेनेंस कमेटी से शिकायत की और आवारा कुत्तों Dogs को तत्काल हटाने की मांग की। उन्होंने अन्य रेजिडेंट्स को सलाह दी कि बेसमेंट में अकेले और बिना लाठी के न जाएं।सोसाइटी में पहले भी कुत्तों Dogs के हमले की घटनाएं हो चुकी हैं, जिससे रेजिडेंट्स में डर का माहौल है।रमेश ने सोसाइटी प्रबंधन से अनुरोध किया है कि इस समस्या का स्थायी समाधान निकाला जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।

रेजिडेंट्स का कहना है कि आवारा कुत्तों Dogs की समस्या से निपटने के लिए प्रबंधन को तत्काल कदम उठाने चाहिए,जैसे एनजीओ के साथ मिलकर कुत्तों Dogs की नसबंदी और उनके लिए सुरक्षित स्थान सुनिश्चित करना।
ये भी पढ़ें…….
इस पेज को फॉलो करें: UN NEWS WHATSAPP
भंगेल एलिवेटेड रोड के नीचे पार्किंग Parking की मांग, विधायक पंकज सिंह ने दिया आश्वासन
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की लापरवाही,रोज़ा याकूबपुर की बदहाल सड़कें,जनता परेशान
Follow this page: @UNNEWS_24X7
नोएडा प्राधिकरण को जल्द ही मिलेगा उसका नया आधुनिक सुविधाओं से लैस प्रशासनिक भवन।