ग्रेटर नोएडा में छह दिवसीय कथक ( Kathak )कार्यशाला का भव्य समापन

( Kathak )

ग्रेटर नोएडा में छह दिवसीय कथक ( Kathak ) कार्यशाला का भव्य समापन

ग्रेटर नोएडा, 29 जून 2025: शाम्भवी क्रिएटिव फाऊंडेशन द्वारा योग भवन में 23 से 29 जून तक आयोजित छह दिवसीय शास्त्रीय नृत्य कथक ( Kathak ) कार्यशाला का समापन पूर्वांचल हाईट्स के सभागार में धूमधाम से हुआ।

विगत तीन वर्षों से फाऊंडेशन की ग्रेटर नोएडा इकाई शास्त्रीय संगीत, नृत्य और योग के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए विभिन्न कार्यक्रम और कार्यशालाएं आयोजित कर रही है।

( kaathak )
नृत्य कथक

कार्यशाला का निर्देशन देश की प्रख्यात कथक ( Kathak ) नृत्यांगना गुरु डॉ. शाम्भवी शुक्ला मिश्रा ने किया, जिन्होंने देश-विदेश में 30 से अधिक कार्यशालाओं का निर्देशन किया है और खजुराहो महोत्सव जैसे राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय मंचों पर अपनी प्रस्तुति दे चुकी हैं। कॉर्डिनेटर श्रीमती नीलम चतुर्वेदी ने बताया कि डॉ. शुक्ला ने प्रतिभागियों को नृत्य की तकनीक, गुरु-शिष्य परंपरा और भारतीय संस्कृति की गहन जानकारी दी। उन्होंने यह भी बताया कि नृत्य शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए कितना महत्वपूर्ण है।

( kathak )
प्रस्तुति

कार्यशाला में कथक में एम.ए. डिग्री प्राप्त नर्तकों सहित सभी उम्र के विद्यार्थियों ने भाग लिया। समापन समारोह में प्रशिक्षुओं ने सरस्वती वंदना और कथक ( Kathak ) प्रस्तुति दी, जिसने दर्शकों को आश्चर्यचकित कर दिया।

( Kathak )
नृत्य कथक कार्यशाला

कला पारखी उमा नंदन पाठक और प्रसिद्ध गायक बृजेश मिश्रा के सहयोग से आयोजित इस समारोह में ऋषभ शुक्ला, अनामिका मिश्रा, सक्सेना, अनन्या मिश्रा, सुरभि बेस, वंदिता सिंघल, वान्या गुप्ता, प्रज्ञा उपाध्याय, नित्या जोशी, आरुषि कुलश्रेष्ठ और अनामिका सिन्हा ने अपनी प्रस्तुति दी।
सभी अभिभावकों ने इस सफल आयोजन के लिए नीलम चतुर्वेदी और डॉ. शाम्भवी शुक्ला को बधाई दी।

 

ये भी पढ़ें…….

इस पेज को फॉलो करें: UN NEWS WHATSAPP

Follow this page: @UNNEWS_24X7

अजनारा होम्स सोसाइटी में आवारा कुत्तों Dogs का हमला, रेजिडेंट ने भागकर बचाई जान

https://udhyognirman.com/stray-dogs-attack-ajnara-homes-society-resident/

Related posts

Leave a Comment