आपदा से पूरे देश में हो रहा नुकसान, BJP कांग्रेस एक दूसरे को नीचा दिखाने में व्यस्त-Mayawati

लखनऊ,आपदाओं की वजह देश भर में जानमाल की हानि हो रही है।इसको लेकर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष Mayawati ने अपनी चिंता व्यक्त करतेहुए BJP और कांग्रेस पर हमला बोला है।Mayawati ने शनिवार को एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि, आपदाओं के कारण देश भर मेंजानमाल की हानि हो रही है।

BJP कांग्रेस

इस पर भी ख़ासकर BJP व कांग्रेस द्वारा, जन व देशहित को ताक़पर रखकर, जिस प्रकार से संसद के भीतर व बाहर राजनीति की जा रही है। इसमें भी एक-दूसरे कोगलत व नीचा दिखाने के अवसर तलाशे जा रहे हैं ये अनुचित, दुखद व चिन्तनीय है।उन्होंने कहा कि देश की चिन्ता ’ब्लेम गेम’ की बजाय, जलवायु, पर्यावरण की अनदेखी करकेजनसुविधा आदि के नाम पर हो रहे असंतुलित विकास को लेकर है,

जिसके लिए कांग्रेस व BJP की सरकारें ज्यादातर कसूरवार हैं, किन्तु अब इसके प्रति पूरी तरह से गंभीर होकर सुनियोजित तरीकेसे काम करने की जरूरत।

दिल्ली के कई इलाकों में हुई Rain, लोगों को उमस से मिली राहत

Related posts

Leave a Comment