‘बालिका वधू’ की फेम एक्ट्रेस अविका गौर ने बॉयफ्रेंड़ से की सगाई

टीवी का सबसे पॉपुलर शो जो की हर घर में काफी पसंद किया जाता था। जिसमें छोटी आनंदी का किरदार निभाने वाली अविका गौर Actress,Avika Gor ने तो अपनी अदाओं से फैंस का दिल जीत लिया था।
जिस नर्म लहज़े से आनंदी बात करती थी वो सभी को खूब पसंद आता था।
अब हाल ही में बालिका वधू के पॉपुलर टीवी सीरियल की जानी मानी एक्ट्रेस अविका गौर Actress,Avika Gor इन दिनों काफी सुर्खियों में है। हाल ही में उनको और उनके बॉयफ्रेंड को लेकर उनकी चर्चा थी कि उनकी सगाई है।
जी हां, अविका गौर ने अपने बॉयफ्रेंड से सगाई कर ली है। उनका लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड मिलिंद चांदवानी से संग उन्होंने इंगेजमेंट कर ली है। अविका ने सगाई की फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर कर सबको ये जानकारी देकर हैरान कर दिया है।
लाइट पिंक कलर की साड़ी में नजर आई एक्टर

बता दें कि अविका गौर Actress,Avika Gor ने अपने खास दिन को लाइट पिंक कलर की प्रिंटेड साड़ी पहन कर मनाया। इसके साथ उन्होंने स्लीव्लेस ब्लाउज वियर किया था।
मैचिंग जूलरी और खुले बालों के साथ उन्होंने अपना लुक पूरा किया था जिसमें वे बेहद खूबसूरत दिख रही थीं। वहीं मिलिंद चांदवानी भी बेज शेरवानी पहने खूब जच रहे थे।
Actress Avika Gor ने फैंस के लिए लिखा कैप्शन
Actress,Avika Gor ने अपनी फोटोज शेयर करते हुए कैप्शन भी लिखा है। अविका की खूबसूरत फोटोज देख उनके फैंस जमकर कमेंट बरसा रहे है। उनके कमेंट्स सब उनकी गुड न्यूज के लिए ब्लेसिंग्स दे रहे है।
बता दें अब उनके बॉयफ्रेंड अब मंगेतर बन चुके है। उनकी फोटोज कुछ बहुत ही रोमांटिक पोज में है। जिन्हें लाखों में व्यूज मिले है। बता दें एक्ट्रेस ने अपने करियर की शुरुआत बालिका वधू सीरियल से की थी।
ये भी पढ़े …..
http://‘मौत’ भी हार गई, जब अंगदान से पांच लोगों को मिली नई ज़िंदगी
NCR में हीट वेव का कहर, तापमान पहुंचा 45°C के करीब, मौसम विभाग का अलर्ट जारी