Greater noida में चल रही रामलीलाओं में लंका दहन का मंचन किया गया

Greater noida के सेक्टर पाई-वन, साइट-फोर के सेंट्रल पार्क,कस्बा सूरजपुर और Greater noida वेस्ट में चल रही रामलीलाओं में गुरुवार को लंका दहन सहितविभिन्न प्रसंगों का मंचन किया गया। रामलीला मंचन को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचरहे हैं। परिवार के साथ आ रहे लोग मेले का भी आनंद उठा रहे हैं। सेक्टर पाई-1 में श्री धार्मिकरामलील कमेटी के तत्वाधान में चल रही रामलीला में अशोक वाटिका, लंका दहन, रावण और अंगदसंवाद का मंचन किया गया। हनुमान ने लंका जाकर रावण की सोने की लंका का दहन कर दिया।कलाकारों के शानदार अभिनय को देखकर दर्शक भावविभोर हो रहे हैं। दर्शकों की भीड़ को देखते हुएसुरक्षा पर विशेष जोर दिया जा रहा है।


हनुमान के सामने जब रावण की बोलती बंद हुईसाइट-4 के सेंट्रल पार्क में श्री रामलीला कमेटी द्वारा आयोजित रामलीला में गुरुवार को शबरीउद्धार, राम-सुग्रीव मित्रता, बाली वध, सीता की खोज, हनुमान-रावण संवाद, लंका दहन आदि कामंचन किया गया। हनुमान जी को देख कर रावण दुर्वचन कहता हुआ खूब हंसता है। फिर पुत्र वधका स्मरण किया तो हृदय में विषाद उत्पन्न हो गया। लंकापति रावण ने कहा-रे वानर तू कौन है।किसके बल पर तूने वन उजाड़कर नष्ट कर डाला है। क्या तूने कभी मुझे मेरा नाम और यश कानोंसे सुना नहीं। तूने किस अपराध से राक्षसों को मारा है। इसके बाद रावण हनुमान की पूंछ में आग
लगवा देता है। हनुमान जी पूंछ से सोने की लंका को जला कर राख कर देते हैं।

वहीं कस्बा सूरजपुरमें आर्दश रामलीला कमेटी की रामलीला में रावण अंगद संवाद, लक्ष्मण मेघनाथ युद्ध, हनुमान द्वारासंजीवनी बूटी लाना और भरत-हनुमान संवाद आदि प्रसंगों का मंचन हुआ।

Noida सड़क हादसे में छह वर्षीय छात्रा की मौत

Related posts

Leave a Comment