Noida, थाना सेक्टर-20 क्षेत्र के सेक्टर-19 में रहने वाले एक उद्योगपति नेमानसिक तनाव के चलते अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर suicide कर लिया है। मौके परपहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार व्यापार में घाटे के चलते वह मानसिकतनाव में थे। संभवतः इसी के चलते उद्योगपति ने suicide की हो। मामले की जांच पड़ताल कररही थाना पुलिस का कहना है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का पताचल पायेगा।
suicide
थाना सेक्टर-20 के प्रभारी निरीक्षक डीपी शुक्ल ने बताया कि सेक्टर-19 के बी-ब्लॉक में रहने वालेनीलकमल विश्वास उम्र 42 वर्ष ने अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर suicide कर लिया है।उन्होंने बताया कि वह एक व्यापारी थे। थाना प्रभारी ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पताचला है कि व्यापार में कुछ दिनों से घाटा हो रहा था। इसको लेकर वह मानसिक तनाव में थे।उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
थाना प्रभारीने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। परिवार के सदस्यों से भी पूछताछ की जा रही है।
youTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirma