विधु विनोद चोपड़ा के निर्देशन में बनी फिल्म 12वीं फेल की रिलीज को
27 दिन पूरे हो गए हैं।बावजूद इसके यह फिल्म दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में सफल होती नजर
आ रही है।इसमें विक्रांत मैसी मुख्य भूमिका में हैं, जिन्होंने आईपीएस अफसर मनोज शर्मा के किरदार
को पर्दे पर बखूबी उतारा है।12वीं फेल शुरुआत से बॉक्स ऑफिस पर बढिय़ा प्रदर्शन कर रही है और अब
फिल्म ने 40 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है।
12वीं फेल की कमाई के 27वें दिन के आंकड़े
सामने आ चुके हैं, जिसमें मामूली बढ़त देखने को मिली।रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने बधुवार को 55
लाख रुपये का कारोबार किया, जिससे इसकी कुल कमाई 40.75 करोड़ रुपये हो गई है।12वीं फेल
अनुराग पाठक के इसी नाम से आए लोकप्रिय उपन्यास पर आधारित है, जो आईपीएस अफसर मनोज के
संघर्षों की कहानी बताती है।इसमें मेधा शंकर, हरीश खन्ना, प्रियांशु चटर्जी, संजय बिश्नोई और सुकुमार
टुडू भी हैं।12वीं फेल के जरिए विधु लंबे समय बाद निर्देशक की कुर्सी पर लौटे हैं।उन्होंने पिछली बार
2020 की फिल्म शिकारा का निर्देशन किया था,
जो बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा
सकी।विधु लीक से हटकर फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने बॉलीवुड को कई सफल फिल्में दी
हैं, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की है।मुन्ना भाई एमबीबीएस, लगे रहो मुन्ना भाई, 3
इडियट्स, पीके और संजू उनकी चर्चित फिल्मों में शुमार है।