उत्तरकाशी, 24 अगस्त केलशू घाटी का संगमचट्टी-अगोड़ा मार्ग दो माह से बंद पड़ा है। ऐसे
में वाहनों का संचालन न होने पर क्षेत्र के टैक्सी-मैक्सी संचालकों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो
गया है। वाहन स्वामियों और चालकों को कहना है कि सड़क बंद होने के कारण उनके वाहन दो माह से
खड़े हैं लेकिन संबंधित विभाग सड़क खोलने के लिए कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है।
अस्सी गंगा घाटी के टैक्सी-मैक्सी स्वामियों सहित चालकों रामकृष्ण रावत, राजेश रावत, जसवंत पंवार,
कमल सिंह, सहदेव सिंह आदि ने कहा कि यह वाहन की उनकी आय का एकमात्र जरिया है। मगर सड़क
नहीं खुलने से वाहन घरों में ही खड़े हैं। भंकोली और अगोड़ा गांव के करीब 7 मैक्स वाहन दो माह से
नहीं चले हैं।
रामकृष्ण रावत ने बताया कि पहले नौगांव और भंकोली के बीच गदेरा एक समस्या था अब
एक नया भूस्खलन जोन सक्रिय हो गया है। वहीं पीएमजीएसवाई के अधिशासी अभियंता आशीष भट्ट
का कहना है कि लगातार बारिश के कारण भूस्खलन जोन सक्रिय हो रहे हैं। सड़क खोलने के लिए
विभाग की जेसीबी जुटी हुई है।