गाजियाबाद, बांग्लादेश में हिंसा के बाद भारत पहुंची बांग्लादेश की पूर्वपीएम Sheikh Hasina ने उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में हिंडन एयर बेस के सेफ हाउस में अपनीरात बिताई है। शेख हसीना बांग्लादेश के वायुसेना के विमान से अपनी बहन रिहाना के साथ सोमवारशाम गाजियाबाद के इंडियन एयर बेस पर उतरी थीं। Sheikh Hasina को हिंडन एयर बेस के सेफ हाउसमें 14 घंटा से ज्यादा का समय हो चुका है।
उनकी सुरक्षा के लिए वायु सेवा के गरुड़ कमांडोज कोलगाया गया है। इसके साथ-साथ इंडियन एयर बेस के मुख्य द्वार से लेकर अंदर सभी जगह परअतिरिक्त सुरक्षा कर्मियों को तैनात कर दिया गया है। किसी को भी सेफ हाउस तक जाने की
इजाजत नहीं है।अभी आगे की क्या स्थिति है यह पूरी तरीके से स्पष्ट नहीं है। माना जा रहा है कि आज भी Sheikh Hasina अपनी बहन के साथ इंडियन एयर बेस के सेफ हाउस में ही बिता सकती हैं।
सेफ हाउस में बिताई Sheikh Hasina ने रात
Sheikh Hasina केभारत पहुंचने के बाद पीएम मोदी के आवास पर भी एक उच्च स्तरीय बैठक हुई। इससे पहलेएनएसए अजीत डोभाल ने Sheikh Hasina से हिंडन एयरबेस के सेफ हाउस में मुलाकात की थी। शेखहसीना से मिलने के बाद डोभाल प्रधानमंत्री आवास पहुंचे थे। वहां पर वह सुरक्षा मामलों की कैबिनेटकी समिति की बैठक में शामिल हुए थे। गौरतलब है कि बांग्लादेश में छात्र आंदोलन के पूरे देश मेंफैलने के बाद ढाका में भी प्रदर्शनकारियों ने जमकर तोड़फोड़ की और हंगामा किया इसके बाद सेनाने चार्ज संभाला और शेख हसीना को देश छोड़ने के लिए कह दिया गया था।
इसके बाद उन्होंनेकरीब ढाई बजे के आसपास देश छोड़ दिया था। छात्रों का प्रदर्शन बेहद उग्र हो गया था।
YouTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirma
हिंडन एयर बेस के सेफ हाउस में बिताई Sheikh Hasina ने रात, आगे की स्थिति अभी स्पष्ट नहीं