उत्तर प्रदेश : मुख्यमंत्री योगी ने हनुमान जयंती पर लोगों को शुभकामनाएं दीं


एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, लोकसभा चुनाव में व्यस्तता के बीच अलीगढ़ में प्रधानमंत्री नरेन्द्र
मोदी के साथ जनसभा करने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार शाम गोरखपुर पहुंचे।
बयान के मुताबिक,

मुख्यमंत्री योगी मंगलवार सुबह हनुमान जयंती पर विशेष आराधना भी शामिल हुए।
योगी ने गोरखनाथ मंदिर में भगवान हनुमान की पूजा कर लोकमंगल की प्रार्थना की।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में हनुमान जयंती के मौके पर प्रदेशवासियों एवं
सभी श्रद्धालुओं को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी।


उन्होंने कहा, ”अष्ट सिद्धि और नौ निधियों के दाता, प्रभु राम के अनन्य भक्त, हनुमान जी की कृपा
सभी पर बनी रहे। संपूर्ण सृष्टि में सुख-शांति व समृद्धि का वास हो, उनसे यही प्रार्थना है।”

Related posts

Leave a Comment