मौनी अमावस्या पर गंगनहर में हजारों श्रद्वालुओं ने लगाई डुबकी

नहर पर दोनों और घाट बने हुए है। मौनी अमावस्या पर शुक्रवार सुबह चार बजे से ही श्रद्वालुओं का
आना शुरु हो गए ,जो देर शाम तक जारी रहा। गाजियाबाद ,मुरादनगर ,मोदीनगर ,साहिबाबाद ,मेरठ
,बागपत सहित आसपास के क्षेत्रों से लोग मौनी अमावस्या पर गंगनहर में स्नान किया और पूजा अर्चना
की।

शनि मंदिर के मंहत मुकेश गोस्वामी ने बताया कि मौनी अमावस्या पर 50 हजार से अधिक
श्रद्वालुओं ने गंगा स्नान किया और पूजा अर्चना की। उन्होने बताया कि घाट पर श्रद्वालुओं ने अपने
अपने पितरों की याद में भंडारे लगाए और दान किया। , उन्होंने बताया कि मौन रहने से मनुष्य का
ध्यान एकाग्रता होता है और शरीर ऊर्जावान हो जाता है। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था का विशेष ध्यान
रखा गया।

Related posts

Leave a Comment