पहली बार नमो भारत ट्रेनें चलेंगीं अंडरग्राउंड, PM Modi ने किया कॉरिडोर का उद्घाटन

PM Modi ने साहिबाबाद और न्यू अशोक नगर केबीच नमो भारत कॉरिडोर के अलावा 13 किलोमीटर लंबे दिल्ली खंड का उद्घाटन रविवार को किया
हैं. इससे पहले प्रधानमंत्री ने साहिबाबाद से न्यू अशोक नगर की यात्रा की. 5 जनवरी की शाम पांचबजे से यात्रियों के लिए यह खुल जाएगा. 15 मिनट के अंतराल पर ट्रेनें यात्रियों को मिलने लगेंगी.न्यू अशोक नगर स्टेशन से मेरठ साउथ तक का किराया स्टैंडर्ड कोच के लिए 150 रुपये औरप्रीमियम कोच के लिए 225 रुपये यात्री को चुकाने होंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साहिबाबादआरआरटीएस स्टेशन से न्यू अशोक नगर आरआरटीएस स्टेशन तक नमो भारत ट्रेन में सफर करते
हुए स्कूली बच्चों से मुलाकात की.

PM Modi

छह किलोमीटर हिस्सा अंडरग्राउंडनये बने 13 किलोमीटर के खंड में से छह किलोमीटर हिस्सा अंडरग्राउंड है. इसमें कॉरिडोर का एकप्रमुख स्टेशन आनंद विहार भी शामिल है. यह पहली बार है, जब नमो भारत ट्रेनें अंडरग्राउंड भाग परचलेंगी. इस उद्घाटन के साथ ही नमो भारत ट्रेनें अब दिल्ली पहुंच सकेंगी. वर्तमान में साहिबाबादऔर मेरठ साउथ के बीच कॉरिडोर का 42 किलोमीटर लंबा हिस्सा चालू है. इसमें नौ स्टेशन हैं.मेरठ शहर अब दिल्ली से सीधे जुड़ गयाप्रधानमंत्री ने 20 अक्टूबर 2024 को साहिबाबाद और दुहाई डिपो के बीच 17 किलोमीटर लंबे खंड काउद्घाटन किया था. इस उद्घाटन के साथ, नमो भारत कॉरिडोर कुछ लंबा हो गया है. यह बढ़कर 55किलोमीटर हो गया है, जिसमें कुल 11 स्टेशन हैं.

इस भाग पर परिचालन शुरू होने से मेरठ शहरअब दिल्ली से सीधे जुड़ गया है. इससे यात्रा का समय एक तिहाई कम हो जाएगा, जिससे यात्री न्यूअशोक नगर से मेरठ साउथ तक सिर्फ 40 मिनट में यात्रा कर सकेंगे. इस साल फरवरी में दिल्ली मेंचुनाव होने वाले हैं. इससे पहले पीएम मोदी राजधानी को सौगात दे रहे हैं.

Related posts

Leave a Comment